Lockdown: देहरादून की आजाद कॉलोनी सील, 24 घंटे में आए चार कोरोना पॉजिटव, संपर्क में आए 21 लोग क्वारंटीन
वेस्ट बंगाल के चार जमातियों में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को पुलिस और प्रशासन ने आजाद कॉलोनी को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए पूरी तरह सील कर दिया। आवाजाही रोकने को पांच बैरियर लगाए गए है। उधर जमातियों के संपर्क में आए 21 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। इसी के साथ राजधानी में हॉटस्पॉट इलाकों की संख्या चार पहुंच गई है।
रविवार को आई रिपोर्ट में आजाद कॉलोनी में ठहरे वेस्ट बंगाल के दो जमातियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद जिला अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने अग्रिम कार्रवाई के निर्देश दिए थे। पुलिस और खुफिया तंत्र ने रात में ही उनके संपर्क में आए लोगों को चिंहित करने पर होमवर्क किया।
एसपी सिटी श्वेता चौबे , सीओ अनुज कुमार और इंसपेक्टर सूर्यभूषण नेगी, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीम के साथ सोमवार सुबह आजाद कॉलोनी पहुंच गई। पुलिस ने माइक से लोगों को इलाके को हॉटस्पॉट घोषित होने की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि इस इलाके के लोग घर से बाहर नहीं निकल पाएंगे और तमाम आवश्यक वस्तुएं उन्हें घर पर ही डिलीवर होंगी। पुलिस दो गलियों को बंद करने और 21 लोगो को क्वारंटीन करने के बाद वापस लौट गई।
एसपी सिटी चौबे ने बताया कि 24 घंटे में चार कोरोना पॉजिटिव होने के कारण अब पूरी आजाद कॉलोनी को सील किया जा रहा है। राजधानी में इससे पहले मुस्लिम कॉलोनी, भगतसिंह कालोनी और कारगी ग्रांट सील हैं।