{"_id":"632898a68044545fff1df76d","slug":"one-percent-green-cess-will-be-applicable-on-vehicles-coming-to-uttarakhand-from-other-states","type":"story","status":"publish","title_hn":"Green Cess: दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों पर लगेगा एक फीसदी ग्रीन सेस, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Green Cess: दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों पर लगेगा एक फीसदी ग्रीन सेस, कैबिनेट में आएगा प्रस्ताव
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 19 Sep 2022 10:05 PM IST
सार
परिवहन विभाग बाहर से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों से एंट्री टैक्स वसूल करता है, लेकिन अब कॉमर्शियल और निजी वाहनों से एक प्रतिशत ग्रीन सेस वसूला जाएगा।
विज्ञापन
रुपये(प्रतीकात्मक तस्वीर)
- फोटो : i stock
विज्ञापन
विस्तार
दूसरे राज्यों से उत्तराखंड आने वाले वाहनों पर सरकार ग्रीन सेस लगाएगी। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जो कि जल्द ही कैबिनेट की बैठक में लाया जाएगा। परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने कहा कि यह सेस एक प्रतिशत रखा जाएगा।
Trending Videos
परिवहन विभाग बाहर से आने वाले कॉमर्शियल वाहनों से एंट्री टैक्स वसूल करता है, लेकिन अब कॉमर्शियल और निजी वाहनों से एक प्रतिशत ग्रीन सेस वसूला जाएगा। इसके लिए परिवहन विभाग सॉफ्टवेयर तैयार कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिवहन मंत्री चंदन रामदास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि इस सेस का इस्तेमाल सड़क सुरक्षा के कार्यों में किया जाएगा। राजस्व आएगा, जिससे सड़क सुरक्षा मजबूत होगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन सेस ऐसा होगा कि इससे जनता पर ज्यादा बोझ न पड़े। दुपहिया वाहन और ट्रैक्टर को छोड़कर दूसरे राज्यों से आने वाले सभी वाहनों पर यह सेस लगेगा।
ऑनलाइन चेक होगा सेस
यह ग्रीन सेस वाहनों की हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आधार पर लगाया जाएगा। इसके लिए सभी चेकपोस्ट पर ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकग्निशन(एएनपीआर) कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से ही उत्तराखंड की सीमा में घुसने वाले प्रत्येक वाहन का टैक्स चेक किया जा सकेगा। इसके आधार पर वसूली की जाएगी। ग्रीन सेस के लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार भी किया जाएगा।