सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Lockdown Uttarakhand: online education for govt school's students

Lockdown: अब सरकारी स्कूलों के बच्चों की भी होगी ऑनलाइन पढ़ाई

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: अमर उजाला लोकल ब्यूरो Updated Wed, 15 Apr 2020 12:25 AM IST
विज्ञापन
Lockdown Uttarakhand: online education for govt school's students
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

कोरोना लॉक डाउन के चलते बंद पड़े सरकारी स्कूलों के बच्चों की भी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को इसकी व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। वहीं, विभाग के इस फैसले का सोशल मीडिया पर विरोध भी शुरू हो गया है। विरोध करने वालों के अनुसार ज्यादातर सरकारी स्कूलों के बच्चे गरीब घरों से हैं, जिनके पास मोबाइल नहीं है। मुख्य शिक्षा अधिकारी आशारानी पैन्यूली ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को ऑनलाइन शिक्षण कार्य कराने के निर्देश दिए।

Trending Videos


उन्होंने कहा कि स्कूल बंद होने से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो रही है। वहीं, शिक्षकों का मार्गदर्शन न मिलने के कारण वह घर पर भी पढ़ नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी विषय अध्यापक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर उसमें छात्र-छात्राओं को सम्मिलित करेंगे और रोजाना विषय से संबंधित होमवर्क देंगे। इस ग्रुप में अभिभावकों को भी शामिल किया जाएगा, जिससे कि प्राइमरी और जूनियर स्तर तक के होमवर्क की जांच अभिभावक ही कर सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके अलावा उन्होंने फेसबुक पर ऑनलाइन पढ़ाई कराने का सुझाव भी दिया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि शिक्षक विषयवार वीडियो क्लिप बनाकर ऑनलाइन छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने पंकज बिजलवाण, मोना बाली जैसे शिक्षकों का उदाहरण भी दिया, जो ऑनलाइन पढ़ा रहे हैं। वहीं, विभाग के इस फैसले का सोशल मीडिया पर जमकर विरोध हो रहा है।

विरोध करने वालों वालों के अनुसार शिक्षा विभाग ने केवल प्राइवेट स्कूलों की नकल करते हुए यह निर्देश जारी किए हैं। ज्यादातर सरकारी स्कूलों के बच्चे गरीब परिवारों से हैं और उनके पास स्मार्ट फोन नहीं है। ऐसे में ऑनलाइन पढ़ाई का कांसेप्ट उनके लिए उपयोगी नहीं होगा।

बच्चों की मदद के लिए बनाया पैनल
उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ ने लॉकडाउन के दौरान छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढ़ाने की योजना तैयार की है। इसके तहत विशेषज्ञ शिक्षकों के पैनल बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जोड़ा जाएगा।

साथ ही यूट्यूब पर लाइव वीडियो के जरिए भी छात्रों को पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। संघ के जिलाध्यक्ष संजय बिजलवाण और मंत्री अनिल नौटियाल ने बताया कि भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, वाणिज्य और जीव विज्ञान विषय के लिए तीन-तीन शिक्षकों का पैनल बनाया गया है। कोई भी छात्र इन शिक्षकों को फोन या व्हाट्सएप कर अपनी समस्या का समाधान कर सकता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed