{"_id":"681b8af7aac1c605d70cb2cf","slug":"operation-sindoor-uttarakhand-all-police-units-on-high-alert-instructions-for-patrolling-ssb-on-nepal-border-2025-05-07","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: उत्तराखंड में हाई अलर्ट पर पुलिस, नेपाल बॉर्डर पर SSB के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Operation Sindoor: उत्तराखंड में हाई अलर्ट पर पुलिस, नेपाल बॉर्डर पर SSB के साथ पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 07 May 2025 10:10 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand News: भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेशभर में पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया। इसके साथ ही केंद्रीय संस्थानों, रक्षा आदि से जुड़े संस्थानों, धार्मिक स्थलों और इंटर-स्टेट बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी गई।

बैठक करते डीजीपी
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेशभर में पुलिस की सभी इकाइयां अलर्ट मोड पर हैं। डीजीपी ने भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बरतने के लिए फोर्स के साथ ही एसएसबी के साथ पेट्रोलिंग के निर्देश दिए हैं। साथ ही संवेदनशील केंद्रीय संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि भारत के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रदेशभर में पुलिस विभाग की सभी इकाइयों को हाई अलर्ट पर रखा गया। इसके साथ ही केंद्रीय संस्थानों, रक्षा आदि से जुड़े संस्थानों, धार्मिक स्थलों और इंटर-स्टेट बॉर्डर पर कड़ी निगरानी रखी गई। इसके अलावा राज्य में बड़े स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun Mock Drill: सायरन बजे... लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का हुआ अभ्यास, ट्रैफिक भी रोका गया
उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए पुलिस, पीएसी और एसडीआरएफ के साथ ही एटीएस गुलदार व केन्द्रीय अर्ध सैनिक बलों की टीमों को चिह्नित स्थानों पर तैनात किया गया। डीजीपी ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से ही सोशल मीडिया पर भी लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने भ्रामक पोस्ट करने या अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की चेतावनी दी है।