{"_id":"68bfe5dbf15cc66f230eaa65","slug":"pm-modi-may-conduct-an-aerial-inspection-of-disaster-affected-areas-on-11th-in-uttarakhand-2025-09-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: 11 को पीएम मोदी कर सकते हैं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण, एयरपोर्ट की जांची व्यवस्था","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: 11 को पीएम मोदी कर सकते हैं आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण, एयरपोर्ट की जांची व्यवस्था
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 09 Sep 2025 02:10 PM IST
विज्ञापन
सार
प्रधानमंत्री मोदी 11 या 12 सितंबर को प्रदेश में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण कर सकते हैं। इसके लिए तैयारियां चल रही हैं।

पीएम नरेंद्र मोदी (फ़ाइल फ़ोटो)
विज्ञापन
विस्तार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित हवाई निरीक्षण से पहले मुख्य सचिव आनंद वर्धन और डीजीपी दीपम सेठ ने सोमवार को देहरादून एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्राधिकरण के अधिकारियों और सीआईएसएफ के अधिकारियों आस बातचीत की। उन्होंने प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर वहां पर अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए।

Trending Videos
Uttarakhand: चुनौती...बारिश से प्रदेश में दरक रहे हैं पहाड़, नए भूस्खलन क्षेत्र बन रहे बड़ा खतरा
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री 11 या 12 सितंबर को हवाई निरीक्षण हो सकता है। हालांकि इसका अभी प्रधानमंत्री कार्यालय से कोई आधिकारिक शेड्यूल नहीं आया है। संभावित दौरे को देखते हुए दोनों आला अधिकारी एयरपोर्ट पहुंचे थे ताकि किसी व्यवस्था में चूक की कोई गुंजाइश न रहे।