सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   public suffered due to pm modi police rehersal

PM मोदी की रैली से पहले पुलिस संग जनता की भी हुई रिहर्सल 

ब्यूरो / अमर उजाला, देहरादून Updated Mon, 26 Dec 2016 08:14 PM IST
विज्ञापन
public suffered due to pm modi police rehersal
police - फोटो : amar ujala
विज्ञापन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित रैली की फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान परेड ग्राउंड इलाके को जीरो जोन घोषित कर पुलिस ने जनता की भी रिहर्सल करा दी। पुलिस ने तमाम रास्तों पर बैरिकेडिंग तो किए, लेकिन ट्रैफिक निकालने की कोई कार्ययोजना नहीं बनाई।

loader
Trending Videos


करीब डेढ़ घंटे तक पुलिस वाहन चालकों को इधर से उधर दौड़ाती रही, इससे पूरा शहर जाम हो गया। फोन खटकने शुरू हुए तो अधिकारियों ने बैरिकेडिंग हटाकर ट्रैफिक चलाया। खास बात यह है कि रविवार को पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी करते हुए सोमवार को होने वाले जीरो जोन का जिक्र तक नहीं किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंगलवार को प्रस्तावित रैली के मद्देनजर सोमवार दोपहर को पुलिस और एसपीजी की टीम ने जीटीसी हेलीपैड से लेकर परेड ग्राउंड तक फुल ड्रेस रिहर्सल किया। रिहर्सल वैसे तो 15 से 20 मिनट का था, लेकिन करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बंद करने का फैसला भारी पड़ गया।

परेड ग्राउंड को अचानक जीरो जोन कर तमाम मार्ग अवरोध खड़े कर बंद कर दिए गए। हैरत की बात यह है कि जीरो जोन को लागू करने की न तो पहले से कोई घोषणा की और न ही किसी तरह के यातायात डायवर्जन की व्यवस्था की गई। ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी भी इससे पूरी तरह अनभिज्ञ थे। वाहन चालकों को वह इधर से उधर जाने की सलाह देते रहे। बुद्धा चौक, ईसी रोड, सहस्रधारा रोड, सुभाष चौक, दर्शन लाल चौक, तहसील चौक, एस्ले हाल, दिलाराम चौक, प्रिंस चौक, आराघर चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

पीएम के स्वागत में जुटे निगम अधिकारी, नहीं हुए काम  

public suffered due to pm modi police rehersal

नगर निगम के अधिकांश अधिकारी मंगलवार को परेड ग्राउंड में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा की तैयारियों में जुटे रहे। इसके चलते नगर निगम में कोई काम नहीं हुआ। सुबह से शाम तक निगम परिसर में सन्नाटा पसरा रहा। रोजाना की तरह वार्डों के कार्यों को लेकर नगर निगम पहुंचने वाले लोगों को सोमवार को निराशा हाथ लगी।

धर्मपुर से बेटे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि संबंधित विभाग में कर्मचारी न होने के चलते उनका काम नहीं हुआ। इसी तरह अतिक्रमण से संबंधित कार्य को लेकर पटेल नगर से पहुंचे अमित और अनिकेत गुप्ता ने बताया कि ऑफिस में कोई नहीं मिला।

घंटों इंतजार के बाद उन्हें घर लौटना पड़ा। नगर आयुक्त रवनीत चीमा के मुताबिक वह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, महापौर समेत अन्य प्रमुख अधिकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर परेड ग्राउंड गए थे। उन्होंने कहा कि जाम में फंसने के कारण वह शाम को निगम नहीं पहुंच सकी।

मोदी के सामने दिखाएंगे ‘ताकत’

public suffered due to pm modi police rehersal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून रैली के लिए कुमाऊं से भाजपा नेता सोमवार को समर्थकों के साथ रवाना हो गए हैं। मोदी की रैली के बहाने भाजपा के संभावित दावेदार समर्थकों के साथ देहरादून में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। शक्ति प्रदर्शन की होड़ में अधिकांश दावेदार समर्थकों को बसों में भरकर ले गए हैं।

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को ऑल वेदर रोड शिलान्यास कार्यक्रम में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री की देहरादून में रैली होनी है। इसके लिए कुमाऊं के अलग-अलग जिलों से भाजपा नेता सोमवार दोपहर से देहरादून के लिए रवाना होने शुरू हो गए। मोदी की सभा के लिए संभावित दावेदार अपने साथ समर्थकों की भीड़ ले गए हैं।

कुमाऊं की अधिकांश सीटों पर अभी तक दावेदारी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी है। हर सीट पर दावेदारों की फौज है। दावेदारों की ताकत समर्थक हैं। समर्थकों के भरोसे ही दावेदार दंभ भर रहे हैं। नैनीताल जिले से अधिकांश दावेदार बसों और छोटे वाहनों में समर्थकों को भरकर ले गए हैं। समर्थक मंगलवार सुबह तक देहरादून पहुंचेंगे और मोदी की सभा में दावेदार की ताकत बढ़ाएंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed