सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Pulwama attack: Veer Bhoomi uttarakhand pays homage to the brave sons of India

पुलवामा हमलाः वीरभूमि ने किया भारत मां के वीर सपूतों को नमन, याद कर हर आंख हुई नम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Fri, 14 Feb 2020 07:23 PM IST
सार

  • मौन व्रत रख दी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि
  • विधानसभा अध्यक्ष ने शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित

विज्ञापन
Pulwama attack: Veer Bhoomi uttarakhand pays homage to the brave sons of India
शहीदों को श्रद्धांजलि दी - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पिछले साल पुलवामा में आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को कांग्रेस ने मौन व्रत रखकर श्रद्धांजलि दी। शुक्रवार को राजधानी देहरादून में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में कार्यकर्ता गांधी पार्क में एकत्र हुए।

Trending Videos


जहां महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने एक घंटे का मौन व्रत रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में परनीता बडोनी, शांति रावत, पिया थापा, मंजू तोमर, राजेश चमोली, अन्नू बिष्ट, धर्म सोनकर, विकास नेगी, ललित भद्री, सरदार जसविंदर सिंह मोठी, विपुल नौटियाल आदि मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


शहीद जवानों के परिजनों को किया सम्मानित

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीद जवानों के परिजनों को सम्मानित किया। विधानसभा परिसर में शहीद जवानों की स्मृति में विधानसभा अध्यक्ष ने पौधरोपण कर श्रद्धांजलि दी। स्पीकर अग्रवाल ने कहा कि देश की रक्षा के लिए कुर्बानी देेने वाले जवानों की शहादत को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

मातृभूमि की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले बहादुर जवानों व उनके परिवार पर देश को गर्व है। आज के ही दिन वर्ष 2019 में 14 फरवरी को पूरा देश दहल गया। आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों के खिलाफ बड़ी साजिश रची। इसमेें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी घटना से देश में रोष था। 26 फरवरी को तड़के भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया।

आतंकी हमले में शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता एसएस बिष्ट, मेजर विभूति की माता सरोजनी देवी, शहीद मोहनलाल रतूड़ी के परिजनों को विधानसभा अध्यक्ष ने सम्मानित किया। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोग भावुक हो गए। इस मौके पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, विधानसभा के सचिव जगदीश चंद, उपसचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, विधानसभा अध्यक्ष के विशेष कार्य अधिकारी ताजेंद्र नेगी आदि मौजूद थे। 

पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

दून डिफेंस एकेडमी (डीडीए) परिवार ने पुलवामा की पहली बरसी पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। डीडीए निदेशक संदीप गुप्ता, छात्रों, फैकल्टी और स्टाफ  ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ  के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी। लोग भावुक नजर आए।

डीडीए निदेशक ने कहा कि सैनिकों की शहादत को देश कभी नहीं भुला सकता। इस दौरान एकेडमी की उपनिदेशक दिव्या गुप्ता, एसडीओ राजेश कंडवाल, एकेडमिक हेड मनवर सिंह, मर्चेंट नेवी कोऑर्डिनेटर उमेश चंद्र कुनियाल आदि मौजूद रहे।

निकाली जागरुकता रैली

डीएवी पीजी कॉलेज के विधि विभाग ने शुक्रवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों की पहली बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही नशे को समाप्त करने का संकल्प लेते हुए जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने नशे को खत्म करने का संकल्प लिया। 

कॉलेज के विधि विभाग से शुरू हुई रैली करनपुर होते हुए सर्वे चौक, डालनवाला, ईसी रोड तक गई। इसके बाद वापस कॉलेज में खत्म हुई। छात्र-छात्राएं पोस्टर और स्लोगन हाथ में लिए थे। विधि विभागाध्यक्ष डॉ. पारुल दीक्षित ने कहा कि युवा ही अपने साथी को नशे से बचा सकते हैं। ऐसे में उन्हें आगे आना होगा। कहा कि छात्र-छात्राओं की टीमें बनाकर उन्हें शहर के विभिन्न हिस्सों में भेजकर नशे की समस्या के कारण और निवारण पर काम किया जाएगा। 

बताया कि छात्र-छात्राओं का एक नशा विरोधी दस्ता भी तैयार किया गया है, जिसमें वर्षा धीमान, राजा रस्तोगी, प्रदीप उनियाल, मयंक बंसल, कुणाल आर्य, तरुण नौटियाल, शिवम चौधरी, श्वेता, स्वाति काजल आदि शामिल हैं। रैली में विभाग से डॉ. राजेश दुबे, डॉ. विवेक कुमार, डॉ. जगत सिंह, डॉ. पुनीत सक्सेना भी शामिल रहे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed