{"_id":"694923aefda504897606e8ea","slug":"reports-have-been-sought-on-the-recitation-of-food-mantras-in-schools-dehradun-news-c-5-1-drn1044-862005-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: स्कूलों में भोजन मंत्र के वाचन की रिपोर्ट तलब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: स्कूलों में भोजन मंत्र के वाचन की रिपोर्ट तलब
विज्ञापन
विज्ञापन
स्कूलों में भोजन मंत्र के वाचन की रिपोर्ट तलब
शिक्षा निदेशक ने सभी डीईओ को दिए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में भोजन मंत्र का वचन हो रहा है या नहीं इसकी रिपोर्ट निदेशालय को दी जाए ।
शिक्षा निदेशक ने जारी निर्देश में कहा, मध्यान भोजन ग्रहण करने से पहले स्कूलों में भोजन मंत्र के वाचन के निर्देश दिए गए थे, इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए थे कि भोजन करने से पहले बच्चों में हाथ धोने की आदत को विकसित किया जाए। शिक्षा निदेशक ने कहा कितने स्कूलों में भोजन करने से पहले बच्चे भोजन मंत्र का वाचन कर रहे हैं ,कितने स्कूलों की दीवारों में भोजन मंत्र अंकित है और कितने स्कूलों में भोजन करने से पहले व उसके बाद बच्चे हाथ धो रहे हैं, इसकी जानकारी आज ही शिक्षा निदेशालय को भेजी जाए।
Trending Videos
शिक्षा निदेशक ने सभी डीईओ को दिए निर्देश
अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ मुकुल कुमार सती ने प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में भोजन मंत्र का वचन हो रहा है या नहीं इसकी रिपोर्ट निदेशालय को दी जाए ।
शिक्षा निदेशक ने जारी निर्देश में कहा, मध्यान भोजन ग्रहण करने से पहले स्कूलों में भोजन मंत्र के वाचन के निर्देश दिए गए थे, इसके अलावा यह भी निर्देश दिए गए थे कि भोजन करने से पहले बच्चों में हाथ धोने की आदत को विकसित किया जाए। शिक्षा निदेशक ने कहा कितने स्कूलों में भोजन करने से पहले बच्चे भोजन मंत्र का वाचन कर रहे हैं ,कितने स्कूलों की दीवारों में भोजन मंत्र अंकित है और कितने स्कूलों में भोजन करने से पहले व उसके बाद बच्चे हाथ धो रहे हैं, इसकी जानकारी आज ही शिक्षा निदेशालय को भेजी जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X