Republic Day: दून एयरपोर्ट पर धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस, डॉग स्क्वायड ने दिखाए करतब, बनेगा नया ATC टावर
Dehradun News: एयरपोर्ट पर गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड और कमांडो विंग ने अद्भुत करतब दिखाए।
विस्तार
देहरादून एयरपोर्ट पर 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। गणतंत्र दिवस पर एयरपोर्ट के तमाम विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वहीं, सीआईएसएफ के डॉग स्क्वायड द्वारा विभिन्न करतब दिखाए गए। डॉग स्क्वायड द्वारा यात्रियों के समान के अंदर छुपाए गए विस्फोटक को पकड़ना, आपात चिकित्सा स्थिति में सीआईएसफ टीम को मेडिकल किट उपलब्ध कराना, फायर हुप जंप लगाना और कई करतब दिखाए गए।
सीआईएसएफ की कमांडो विंग ने विभिन्न हथियारों का प्रदर्शन करते हुए आपात स्थिति से निपटने के लिए हथियारों और अपनी जांबाजी का प्रदर्शन किया। एयरपोर्ट निदेशक भूपेश सीएच नेगी ने कहा कि देहरादून एयरपोर्ट पर विश्व स्तरीय सुविधाएं जुटाने के प्रयास किया जा रहे हैं। जल्द ही एयरपोर्ट के अंदर और बाहर कुछ बदलाव किए जाएंगे। एयरपोर्ट पर नए एटीसी टावर को लगाने के लिए जगह तलाशी जा रही है।
Republic Day 2026: देहरादून परेड ग्राउंड में राज्यपाल ने परेड की सलामी, निकाली गई कईं झांकियां
जो वर्तमान में एटीसी टावर कार्यरत हैं उसमें नए ऑटोमेटिक सिस्टम लगाए जा रहे हैं। जिससे संबंधित अधिकारियों को अधिक विमान नियंत्रित और उनकी आवाजाही में मदद मिलेगी। एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि एयरपोर्ट रनवे विस्तार की योजना पूरी तरह तैयार कर ली गई है। राज्य सरकार से जमीन मिलते ही रनवे विस्तार किया जाएगा। वहीं एयरपोर्ट टर्मिनल भवन के अंदर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की तर्ज पर नई कुर्सियां लगाई जाएंगी।