सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Rishikesh: Newborn found crying in a bush near IDPL hockey ground, police admitted him to AIIMS

Rishikesh: झाड़ी में रोता मिला नवजात, दो घंटे पहले ही हुआ था जन्म, पुलिस ने एम्स में कराया भर्ती

संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 24 Jul 2025 08:45 PM IST
विज्ञापन
सार

आईडीपीएल हॉकी मैदान के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्ति को झाड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक पहुंचने पर उक्त व्यक्ति ने देखा कि झाड़ी में एक नवजात पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना चीता पुलिस को दी।

Rishikesh: Newborn found crying in a bush near IDPL hockey ground, police admitted him to AIIMS
- फोटो : freepik.com(प्रतीकात्मक)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आईडीपीएल हॉकी ग्राउंड के समीप झाड़ियों में एक नवजात बरामद हुआ है, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया है। पुलिस नवजात को झाड़ियों में फेंकने वाले और जन्म देने वाली महिला की तलाश कर रही है। घटना स्थल के समीप के सीसीटीवी कैमरे खराब होने की वजह से पुलिस स्थानीय लोगों से जानकारी जुटा रही है।

loader


बृहस्पतिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आईडीपीएल हॉकी मैदान के समीप मॉर्निंग वॉक कर रहे व्यक्ति को झाड़ियों से बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। नजदीक पहुंचने पर उक्त व्यक्ति ने देखा कि झाड़ी में एक नवजात पड़ा हुआ है, जिसकी सूचना चीता पुलिस को दी।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस ने मौके पर पहुंच कर नवजात को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया। एम्स के चिकित्सकों ने पुलिस को बताया कि नवजात का जन्म एक से दो घंटे पहले हुआ है। पुलिस ने जब घटना स्थल के समीप लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालना चाहा तो पता चला कि कैमरा खराब है। जिससे बच्चे को यहां फेंकने वाले व उसे जन्म देने वाली महिला के बारे में पता करना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है।

Uttarakhand Panchayat Election: वोट देने के दस मिनट बाद ही हो गया निधन, हार्ट अटैक से गई जान

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप राणा ने बताया कि जल्द बच्चे को झाड़ियों में फेंकने वाले व जन्म देने वाली महिला को तलाश लिया जाएगा। वहीं एम्स पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि नवजात को निक्कू वार्ड में भर्ती किया गया है। नवजात पूर्ण रूप से स्वस्थ है।

पूर्व में भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
1. बीते 29 मार्च को गोविंदनगर स्थित डंपिंग जोन में कूड़े के ढेर के बीच एक थैले में नवजात का शव मिला था। यहां डंपिंग जोन में काम करने वाली एक महिला को यह थैला दिखा। जब महिला ने थैला खोला तो देखा कि उसमें एक नवजात का शव था। यह थैला किसने फेंका था पुलिस आज तक इसका पता नहीं कर पाई है।
2. 18 नवंबर 2020 को लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर गरुड़चट्टी के समीप लक्ष्मणझूला पुलिस को करीब दो दिन का नवजात मिला था। जहां थाना पुलिस ने नवजात को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में भर्ती कराया था। नवजात के स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने के कारण उसे उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया। करीब 18 दिन उपचार के बाद नवजात को शिशु सदन केदार पुरम देहरादून ले जाया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed