{"_id":"68579df45ed880a53c0fd242","slug":"rishikesh-news-youth-dies-after-being-hit-by-janta-express-train-train-head-and-torso-found-separately-2025-06-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh: जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग मिला सिर और धड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh: जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत, रेलवे ट्रैक पर अलग-अलग मिला सिर और धड़
संवाद न्यूज एजेंसी, रायवाला(देहरादून)
Published by: अलका त्यागी
Updated Sun, 22 Jun 2025 11:43 AM IST
विज्ञापन
सार
जनता एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रायवाला रेलवे स्टेशन पर सूचना देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर अपना सिर रखकर जान दे दी है।

- फोटो : Istock(प्रतीकात्मक तस्वीर)
विज्ञापन
विस्तार
जनता एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। पुलिस को रेलवे ट्रैक पर युवक का सिर और धड अलग-अलग हिस्सों में बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है।

जनता एक्सप्रेस के लोको पायलट ने रायवाला रेलवे स्टेशन पर सूचना देते हुए बताया कि एक व्यक्ति ने रेलवे ट्रैक पर अपना सिर रखकर जान दे दी है। लोको पायलट ने बताया कि ट्रेन को रोक पाना संभव नहीं था। सूचना मिलने के बाद जीआरपी व रायवाला पुलिस मौके पर पहुंची।
विज्ञापन
विज्ञापन
Rishikesh: फसाड़ लाइट से रोशन हो रही योग नगरी, दिख रही अद्भुत छटा, वीडियो में देखें
कोतवाली रायवाला प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि घटना करीब 9:45 की है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना के बाद हरिद्वार से देहरादून जा रही वंदे भारत ट्रेन करीब 25 मिनट लेट रही। जिसे रायवाला जंक्शन पर रोक रखा गया।