Roorkee: मदरसे का हिसाब मांगने को लेकर दो पक्षाें में हुआ विवाद, खूब चले लाठी डंडे, एक की हालत गंभीर
आरोप है कि नमाज के बाद एक पक्ष ने हाजी इनाम पर लाठी डंडों से वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और गंभीर चोटें आई हैं।
विस्तार
रुड़की के बुग्गावाला में मदरसे का हिसाब मांगने को लेकर दो पक्षों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्षेत्र के बंदरजूड गांव मे मजहर उल उलूम एक मदरसा है। आरोप है कि गांव के प्रधानपति पक्ष की ओर से कुछ वर्षों से यहां कब्जा किया हुआ है। गांव वाले पिछले कुछ महीनों से हिसाब किताब की मांग कर रहे थे लेकिन हिसाब नहीं मिलने से ग्रामीण नाराज थे। शुक्रवार को सुबह से ही गांव में तनाव होने से प्रधान पक्ष के दर्जनों लोगों ने शाम सात बजे मस्जिद में नमाज पढ़ने गए।
आरोप है कि इस दौरान उन्होंने हाजी इनाम पर लाठी डंडों से वार कर दिया। जिससे उसका सिर फट गया और गंभीर चोटें आई हैं। इस दौराना दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चले। आसपास के लोगों ने बमुश्किल बीचबचाव कराया है।
जेल से साजिश का खुलासा: डराकर ली करोड़ों की संपत्ति, फर्जीवाड़ा कर बेची, वाल्मीकि गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
घायल को बुग्गावाला के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सक ने हालत गंभीर होते उसे जौलीग्रांट अस्पताल के लिये भेज दिया। ग्रामीम नसीम अहमद, नौसाद अहमद, सलमान, अब्बास अहमद, उस्मान रहमान, राजिक अफजल ने बताया कि प्रधान पति फारीद अहमद ने एक गांव के मदरसे पर कब्जा किया हुआ है।
हिसाब किताब मांगने को लेकर नमाज पढ़ने गये हाजी इनाम के साथ लाठी डंडों से मारपीट की गई है। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है। घायल को अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। हालत नाजुक बनी हुई है। थाना अध्यक्ष भगवान महर ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले कि जांच पड़ताल कि जा रही है।