सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Roorkee News Inter-state bike thief gang busted three arrested One members absconding

Roorkee: अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन युवक गिरफ्तार, एक फरार, 18 बाइकें भी बरामद

संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 08 Apr 2025 06:40 PM IST
विज्ञापन
सार

Roorkee News: सूचना मिली कि लाठरदेवा-पनियाला तिराहे के पास दो संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ खड़े हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

Roorkee News Inter-state bike thief gang busted three arrested One members absconding
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। साथ ही चोरी 18 बाइकें भी बरामद की हैं। एक आरोपी फरार चल रहा है। पुलिस ने चारों पर केस दर्ज कर लिया है। साथ ही गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। वहीं, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

loader
Trending Videos


मंगलवार को गंगनहर कोतवाली में एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बाइक चोर गिरोह का खुलासा किया। एसएसपी ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के जिलेभर की पुलिस को चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में मंगलवार सुबह गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि लाठरदेवा-पनियाला तिराहे के पास दो संदिग्ध युवक बिना नंबर प्लेट की बाइक के साथ खड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को पकड़कर पूछताछ की लेकिन वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इस पर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पता दोनों ने चोरी की बाइक होना स्वीकार किया। पुलिस दोनों को पकड़कर कोतवाली ले आई और गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में सचिन ने बताया कि मोनू उसके बचन का दोस्त है।
मोनू के जरिए उसकी मुलाकात गौरव से हुई थी। इसके बाद उनके ग्रुप में अंकित की एंट्री हुई थी।

Roorkee: चार दोस्तों के साथ कंपनी के काम से आया था बुलंदशहर का युवक, गंगनहर में डूबकर हुआ लापता

एसएसपी ने बताया कि चारों ने अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बाइक चोरी करने की योजना बनाई थी। इसके बाद चारों ने मिलकर हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर और हरियाणा से बाइक चोरी की थी। एसएसपी ने बताया कि मोनू, सचिन और गौरव की निशानदेही पर पुलिस ने शक्ति विहार कॉलोनी, रुड़की में एक खंडहर से चोरी की 16 बाइकें बरामद कीं। आरोपी अंकित का कुछ पता नहीं चल पाया है।

एसएसपी ने बताया कि मोनू और सचिन निवासी टोडा कल्याणपुर, रुड़की और गौरव निवासी गांव गोधना, थाना पुरकाजी जिला मुज्जफरनगर हाल सलेमपुर महदूद, थाना हरिद्वार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है। अंकित निवासी सोसायटी रोड, केशवनगर, लक्सर की तलाश की जा रही है। चारों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एएसपी कुश मिश्रा, सीओ नरेंद्र पंत, कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह, एसएसआई आनंद मेहरा आदि मौजूद रहे।

पुलिस टीम को मिलेगा इनाम
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने गिरोह का खुलासा करने पर गंगनहर कोतवाली पुलिस की पीठ थपथपाई। साथ ही पांच हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह और एसएसआई आनंद मेहरा के बेहतरीन नेटवर्क की प्रशंसा भी की।
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed