{"_id":"681b64578a9ca965f0061303","slug":"roorkee-news-stir-due-to-entry-of-a-suspect-near-government-quarters-in-cantonment-premises-2025-05-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee: छावनी परिसर में सरकारी क्वार्टर के पास संदिग्ध के घुसने से हड़कंप, सैन्य कर्मियों ने पुलिस को सौंपा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee: छावनी परिसर में सरकारी क्वार्टर के पास संदिग्ध के घुसने से हड़कंप, सैन्य कर्मियों ने पुलिस को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: अलका त्यागी
Updated Wed, 07 May 2025 07:21 PM IST
विज्ञापन
सार
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद से अलर्ट जारी है। पुलिस और आर्मी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।

रुड़की में पुलिस
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
रुड़की छावनी परिसर में संदिग्ध के घुसने से हड़कंप मच गया। सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध बिहार का रहने वाला है।
विज्ञापन
Trending Videos
भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद से अलर्ट जारी है। पुलिस और आर्मी को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस बीच बुधवार दोपहर के वक्त रुड़की छावनी में एक संदिग्ध के घुसने से हड़कंप मच गया। जिसके बाद सैन्यकर्मी अलर्ट हो गए। संदिग्ध की घेराबंदी कर उसको पकड़ लिया। पूछताछ में सैन्यकर्मियों को संदिग्ध कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सैन्यकर्मियों ने संदिग्ध को पुलिस के हवाले कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun Mock Drill: सायरन बजे... लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का हुआ अभ्यास, ट्रैफिक भी रोका गया
पुलिस ने भी संदिग्ध से पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध बिहार का रहने वाला है। उसके सैन्य क्षेत्र में घूमने की क्या वजह रही है, इसकी जांच चल रही है। सीओ रुड़की नरेंद्र पंत ने बताया कि छावनी परिसर में एक संदिग्ध को सैन्यकर्मियों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया है। जांच जारी है, जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट
कमेंट X