{"_id":"69485c82c234f21ad10c378f","slug":"sahiya-revenue-outpost-building-sought-from-police-vikas-nagar-news-c-39-1-sdrn1026-127551-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: पुलिस से मांगा साहिया राजस्व चौकी का भवन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: पुलिस से मांगा साहिया राजस्व चौकी का भवन
विज्ञापन
कालसी तहसील में बैठक करते पटवारी संघ के पदाधिकारी व सदस्य। स्रोत संगठन
विज्ञापन
पर्वतीय पटवारी राजस्व संघ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में साहिया स्थित राजस्व चौकी भवन को पुलिस से वापस लिए जाने की मांग की गई। पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से बात की जाएगी।
बैठक में संघ के संरक्षक जयालाल शर्मा ने कहा कि सन् 2021 में बगैर किसी उचित प्रक्रिया के साहिया स्थित राजस्व पुलिस पटवारी चौकी नियमित पुलिस को रिपोर्टिंग चौकी खोलने के लिए दी गई थी। संघ ने तब इसका विरोध किया था लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने नियमित पुलिस चौकी का भवन बनने के बाद उसे खाली करने का आश्वासन दिया था।
उन्होंने कहा कि चार वर्ष बाद भी ऐसा नहीं किया गया है। साहिया में राजस्व निरीक्षक व राजस्व उपनिरीक्षक आदि राजस्वकर्मी नियमित कार्य करने के लिए इधर-उधर बैठते हैं। इस कारण ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कि कई राजस्व उप निरीक्षकों की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के पश्चात भी उन्हें प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल रहा है। दो वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले राजस्व उप निरीक्षकों का स्थायीकरण भी नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त राजस्व कर्मियों की अन्य कई समस्याएं भी हैं जिनके समाधान के लिए शीघ्र राजस्व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।
इस अवसर पर संघ के सचिव विशाल खत्री, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शाह, उपाध्यक्ष सुखदेव जिनाटा, तहसील चकराता अध्यक्ष प्यारे राम शर्मा, तहसील कालसी अध्यक्ष अखिलेश, कमलेश शर्मा, मनोज नेगी, अनिल कुकरेती, ईश्वर दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Trending Videos
बैठक में संघ के संरक्षक जयालाल शर्मा ने कहा कि सन् 2021 में बगैर किसी उचित प्रक्रिया के साहिया स्थित राजस्व पुलिस पटवारी चौकी नियमित पुलिस को रिपोर्टिंग चौकी खोलने के लिए दी गई थी। संघ ने तब इसका विरोध किया था लेकिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने नियमित पुलिस चौकी का भवन बनने के बाद उसे खाली करने का आश्वासन दिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने कहा कि चार वर्ष बाद भी ऐसा नहीं किया गया है। साहिया में राजस्व निरीक्षक व राजस्व उपनिरीक्षक आदि राजस्वकर्मी नियमित कार्य करने के लिए इधर-उधर बैठते हैं। इस कारण ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष देवेंद्र रावत ने कहा कि कई राजस्व उप निरीक्षकों की 10 वर्ष की सेवा पूर्ण होने के पश्चात भी उन्हें प्रोन्नत वेतनमान नहीं मिल रहा है। दो वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले राजस्व उप निरीक्षकों का स्थायीकरण भी नहीं हो रहा है। इसके अतिरिक्त राजस्व कर्मियों की अन्य कई समस्याएं भी हैं जिनके समाधान के लिए शीघ्र राजस्व प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी।
इस अवसर पर संघ के सचिव विशाल खत्री, कोषाध्यक्ष मीनाक्षी शाह, उपाध्यक्ष सुखदेव जिनाटा, तहसील चकराता अध्यक्ष प्यारे राम शर्मा, तहसील कालसी अध्यक्ष अखिलेश, कमलेश शर्मा, मनोज नेगी, अनिल कुकरेती, ईश्वर दत्त शर्मा आदि उपस्थित रहे।

कमेंट
कमेंट X