{"_id":"66adc8e5dc8dc9513c0b1c27","slug":"satya-singh-bisht-of-uttarakhand-martyred-in-tangdhar-jammu-and-kashmir-rishikeh-jolly-grant-news-2024-08-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jollygrant: पेट्रोलिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के तंगधार में बलिदानी हुए सत्ये सिंह बिष्ट, परिवार में पसरा मातम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jollygrant: पेट्रोलिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के तंगधार में बलिदानी हुए सत्ये सिंह बिष्ट, परिवार में पसरा मातम
संवाद न्यूज एजेंसी, जौलीग्रांट ऋषिकेश
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 03 Aug 2024 12:03 PM IST
विज्ञापन
सार
पेट्रोलिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के तंगधार में सत्ये सिंह बिष्ट बलिदानी हो गए है। खबर के बाद से परिवार में मातम पसरा है।

पेट्रोलिंग के दौरान जम्मू कश्मीर के तंगधार में बलिदानी हुए अठुरवाला के सत्ये सिंह बिष्ट
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos
विस्तार
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के तंगधार में पेट्रोलिंग के दौरान अठुरवाला निवासी हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट (42) पुत्र स्वर्गीय गोपाल सिंह बिष्ट बलिदान हो गए। वह मूल रूप से ग्राम जुराना, चंद्रबदनी खास पट्टी टिहरी गढ़वाल के रहने वाले थे। वर्तमान में वो पिछले सात साल से अठुरवाला में रह रहे थे।
विज्ञापन
Trending Videos
बताया जा रहा है कि शुक्रवार दोपहर सेवा के अधिकारियों द्वारा बलिदान के परिजनों को सूचना दी गई कि सत्ये सिंह बिष्ट जम्मू कश्मीर में पेट्रोलिंग के दौरान शहीद हो गए। आज शाम देहरादून एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर से उनके पार्थिव शरीर को लाए जाने की संभावनाएं हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Kedarnath Cloudburst: फंसे यात्रियों को निकालने के लिए तीसरे दिन रेस्क्यू जारी...थारू कैंप में मिला एक शव
उनके परिवार में उनकी पत्नी संगीता (42) पुत्री स्वाति बिष्ट, महक बिष्ट और पुत्र अयान बिष्ट हैं। बलिदानी के परिवार में दो बहन और एक भाई है। अंतिम संस्कार कल ऋषिकेश में किया जाएगा।
कमेंट
कमेंट X