{"_id":"5dc675958ebc3e5b715efb10","slug":"scientists-from-roorkee-will-do-bathymetry-analysis-of-naini-lake","type":"story","status":"publish","title_hn":"रुड़की के वैज्ञानिकों ने किया नैनीझील का बैथीमैट्री विश्लेषण, इस तकनीक से होगा काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रुड़की के वैज्ञानिकों ने किया नैनीझील का बैथीमैट्री विश्लेषण, इस तकनीक से होगा काम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नैनीताल
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Sat, 09 Nov 2019 01:45 PM IST
सार
- नैनीझील की प्रकृति एवं पानी की आंतरिक संरचनाओं में हुए परिवर्तनों की होगी जांच
विज्ञापन
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान रुड़की के वैज्ञानिकों ने नैनीझील का बैथीमैट्री विश्लेषण कार्य शुरू कर दिया है। डीएम की पहल पर शनिवार को टीम ने वोट हाउस क्लब और आसपास के क्षेत्रों में मशीनें लगाकर इस कार्य की शुरुआत की।
Trending Videos
वरिष्ठ वैज्ञानिक वैभव गर्ग के नेतृत्व में वैज्ञानिक पंकज, अभियंता नमन, अभिषेक, ईशान दो दिन तक झील के विश्लेषण कार्य के लिए सोनार सिस्टम, जीपीएस लैस ईको बोट और अन्य उपकरणों के साथ कार्य करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएम सविन बंसल ने कहा कि बैथीमैट्री से झील के ईकोलॉजी सिस्टम को स्थिर बनाने के साथ ही नैनीझील की प्रकृति एवं पानी के सतह की आंतरिक संरचनाओं में हुए परिवर्तन, झील के दीर्घकालीन संरक्षण, झील की संग्रहण क्षमता विकास और ईको सिस्टम को बनाने में भी मदद मिलेगी।
इस दौरान सीडीओ विनीत कुमार, एडीएम एसएस जंगपांगी, कैलाश सिंह टोलिया, एसडीएम विनोद कुमार, प्रो. रीना सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, एआरटीओ विमल पांडे, ईओ एके वर्मा, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अरविंद गौड़ मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X