{"_id":"68720890adc80f77ba01cc3b","slug":"smart-meters-more-than-two-lakh-smart-meters-have-been-installed-in-uttarakhand-news-2025-07-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: प्रदेश में दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए, 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों, प्रतिष्ठानों पर लगेंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: प्रदेश में दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगाए गए, 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों, प्रतिष्ठानों पर लगेंगे
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sat, 12 Jul 2025 12:37 PM IST
सार
प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का काम तेजी से हो रहा है। इससे रियल टाइम मॉनिटरिंग, रिमोट कनेक्शन, डिसकनेक्शन, बिलिंग प्रणाली में सुधार भी होगा।
विज्ञापन
स्मार्ट मीटर
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
यूपीसीएल ने प्रदेश में अब तक दो लाख से अधिक स्मार्ट मीटर लगा दिए हैं। निगम प्रबंधन ने रोजाना 4000 मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। 16 लाख उपभोक्ताओं के घरों, प्रतिष्ठानों पर ये मीटर लगाए जाने हैं।
Trending Videos
यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि आरडीएसएस योजना के तहत ऊर्जा वितरण प्रणाली में दक्षता, विश्वसनीयता और पारदर्शिता में सुधार के लिए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह उपभोक्ताओं को उनकी बिजली खपत की सटीक जानकारी देगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Haridwar News: गंगा में नहाते समय डूबे चार कांवड़ यात्री, एसडीआरएफ ने तत्परता दिखाते हुए बचाई जान
रियल टाइम मॉनिटरिंग, रिमोट कनेक्शन, डिसकनेक्शन, बिलिंग प्रणाली में सुधार भी होगा। सभी शहरी, अर्द्ध शहरी, ग्रामीण, दूरदराज के क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। एमडी ने बताया कि अब रोजाना 4000 मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है।