सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Somvati Amavasya 2021: Devotees Done Holy Bath in Haridwar Ganga

हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, घाटों पर गूंजे हर-हर गंगे के जयकारे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 06 Sep 2021 09:23 PM IST
सार

Somvati Amavasya 2021 News: सोमवार की सुबह सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए स्थानीय निवासियों के साथ ही यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे।

विज्ञापन
Somvati Amavasya 2021: Devotees Done Holy Bath in Haridwar Ganga
हरिद्वार में गंगा आरती में शामिल श्रद्धालु - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

हरिद्वार में सोमवती अमावस्या पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित अन्य घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई। लोगों ने देवपुरा स्थित नारायणी शिला पर पहुंचकर अपने पितरों के निमित्त हवन एवं अन्य कर्मकांड कराते हुए उनके मोक्ष के लिए भी प्रार्थना की। इस दौरान पुलिसकर्मी श्रद्धालुओं से कोविड नियमों का पालन करने की अपील करते रहे। 

Trending Videos


सोमवार की सुबह सोमवती अमावस्या पर स्नान करने के लिए स्थानीय निवासियों के साथ ही यूपी, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात समेत अन्य प्रदेशों से श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे। उन्होंने हरकी पैड़ी के अलावा गोविंदघाट, शिवघाट, सुभाषघाट, नाई का सोता, कुशाघाट, प्रेमनगर घाट, विश्वकर्मा घाट, रामघाट, सतनाम साक्षी घाट, ओमपुल घाट पर डुबकी लगाई।
विज्ञापन
विज्ञापन


इस दौरान सामान्य दिनों से भीड़ अधिक रही। श्रद्धालुओं ने हर-हर गंगे के उद्घोष के साथ गंगा में स्नान और मंदिरों में पूजा अर्चना करते हुए परिजनों व प्रियजनों की कुशलता की कामना की। उन्होंने गंगा मैया का पूजन किया। जरूरतमंदों को दान दिया। कुष्ठ रोगियों को भोजन कराकर पुण्य कमाया। 

गंगा की तर्ज पर यमुना और सरयू नदी में शुरू होगी आरती

पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि गंगा की तर्ज पर यमुना और सरयू नदी में जल्द ही आरती शुरू की जाएगी। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही पर्यटन व संस्कृति विभाग के माध्यम से होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने को कहा। उन्होंने संस्कृति विभाग को निर्देश दिए कि सांस्कृतिक दलों के यात्रा किराया बिलों का शीघ्र भुगतान किया जाए। 

सोमवार को पर्यटन मंत्री महाराज ने पर्यटन व संस्कृति विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं की ओर से निर्माण कार्य में देरी करने पर अधिकारियों को ठोस कदम के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों को समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए। लोक कलाकारों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता व यात्रा किराए के भुगतान से संबंधित लंबित प्रकरणों का शीघ्र निपटारा किया जाए। 

महाराज ने कहा कि महाभारत व रामायण सर्किट के तहत विकसित होने वाले सभी रूटों पर यूनिवर्सल कैरावन होने चाहिए। स्मार्ट सिटी में सिटी सेंटर (प्लाजा) मीटिंग प्वाइंट बनाने के लिए तैयारी करनी होगी। उन्होंने कहा कि सौंग नदी में जहां गर्म पानी का स्रोत है, उस स्थान पर महिलाओं व पुरुषों के स्नान के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएं। साथ ही उस स्थान को एक मॉडल के रूप में विकसित किया जाए। गंगोत्री, यमुनोत्री और हेमकुंड में रोपवे का प्रस्ताव तैयार करने को अधिकारियों को निर्देश दिए। 

पर्यटन मंत्री ने पौड़ी जिले के विकासखंड पोखरा के तहत दीवा डांडा के लिए झालापाड़ी से दीवा डांडा ट्रैक रूट को भी दुरुस्त करने को कहा। बैठक में पर्यटन सचिव दिलीप दिलीप जावलकर, महानिदेशक संस्कृति स्वाति एस भदौरिया, संस्कृति निदेशक बीना भट्ट, संयुक्त निदेशक पर्यटन विवेक चौहान एवं वरिष्ठ शोध अधिकारी एसएस सामंत आदि मौजूद थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed