{"_id":"5ea18b968ebc3e909a685262","slug":"stationary-shops-open-in-red-zone131","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Lockdown: देहरादून में रेड जोन में खुली स्टेशनरी की दुकानें, पुलिस ने कराई बंद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Lockdown: देहरादून में रेड जोन में खुली स्टेशनरी की दुकानें, पुलिस ने कराई बंद
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: अमर उजाला लोकल ब्यूरो
Updated Fri, 24 Apr 2020 12:09 AM IST
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
रेड जोन में बृहस्पतिवार को स्टेशनरी की कई दुकानें खुल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानें बंद करवाई। उसके बाद शहर कोतवाली में पुलिस और व्यापारियों के बीच बातचीत हुई, जिसमें दुकाने फिलहाल बंद रखने पर सहमति बनी। वहीं, व्यापारियों ने स्टेशनरी की होम डिलीवरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है। जिलाधिकारी देहरादून ने बुधवार शाम को स्टेशनरी की दुकान खोलने संबंधी आदेश जारी किया।
Trending Videos
बृहस्पतिवार सुबह कई बुकसेलर ने अपनी दुकानें खोल दी। डिस्पेंसरी रोड, राजीव गांधी कॉन्प्लेक्स, धामावाला, मोती बाजार क्षेत्र में खुली दुकानों में इक्का-दुक्का ग्राहक भी पहुंचने शुरू हो गए। हालांकि कुछ देर में ही पुलिसकर्मी वहां पहुंचे और रेड जोन के लिए आदेश न होने की बात कहते हुए दुकानें बंद करवा दी। उन्होंने कहा कि रेड जोन में फिलहाल किसी तरह की गतिविधि को मंजूरी नहीं दी गई है। इसके बाद कुछ व्यापारी शहर कोतवाली पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि आदेश के अनुसार स्टेशनरी की दुकान भी खुल सकती हैं और उसकी होम डिलीवरी भी की जा सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रेड जोन में फिलहाल दुकानें नहीं खोली जा सकती। स्टेशनरी की होम डिलीवरी के लिए बुक सेलर्स को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके बाद ज्यादातर दुकानदारों ने ऑनलाइन आवेदन कर दिया। हालांकि शाम तक किसी को भी होम डिलीवरी के लिए पास नहीं मिल पाया। राजीव बुक डिपो के राजीव आनंद ने बताया कि उन्होंने भी ई पास के लिए आवेदन किया है। ई पास मिलते ही स्टेशनरी की होम डिलीवरी की जा सकेगी।