{"_id":"64a47d83bb6533c7f1075d29","slug":"student-raped-tuition-teacher-on-the-pretext-of-marriage-dehradun-news-c-5-drn1037-192553-2023-07-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: छात्र ने ट्यूशन टीचर से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बात बताई तो जान से मारने की देने लगी धमकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: छात्र ने ट्यूशन टीचर से किया दुष्कर्म, गर्भवती होने के बात बताई तो जान से मारने की देने लगी धमकी
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Wed, 05 Jul 2023 03:45 PM IST
विज्ञापन
सार
युवती युवक की भांजी को घर पर ट्यूशन पढ़ाने जाती थी। इसी दौरान युवक ने युवती के साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो परिजनों ने भी उसे धमकियां दीं।

प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : सोशल मीडिया

Trending Videos
विस्तार
एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाली युवती के साथ वहां पढ़ने वाले छात्र ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि इससे वह गर्भवती हुई तो उसका जबरन गर्भपात भी करा दिया गया। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है।
विज्ञापन
Trending Videos
इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती कोचिंग सेंटर में पढ़ाती है। युवती के अनुसार उनके कोचिंग सेंटर में एक मोहित नाम का युवक भी पढ़ने आता था। पिछले साल जुलाई में वह उससे बात करने लगा। धीरे-धीरे दोनों में जान पहचान हो गई। कुछ दिनों बाद उसने इंस्टाग्राम पर मैसेज किए और उससे प्यार करने की बात कही। युवती ने उसका प्रस्ताव मान लिया और उससे बात करने लगी। इसी बीच मोहित ने कहा कि वह उससे शादी करना चाहता है। युवती भी राजी हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Kedarnath Dham: मंदिर परिसर में भोलेनाथ के सामने पति ने पत्नी की मांग में भरा सिंदूर, वीडियो हुआ वायरल
मोहित ने युवती से कहा कि उसकी भांजी घर पर ट्यूशन पढ़ना चाहती है। मोहित इसके लिए युवती को अपने घर ले गया और अपने परिजनों से मिलवाया। युवती का आरोप है कि वहां पर मोहित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब उसने इस बात का विरोध किया तो परिजनों ने भी उसे धमकियां दीं। इसके बाद मोहित फिर से युवती से अक्तूबर 2022 में मिला और अपने साथ एक होटल में ले गया। वहां उसने फिर से दुष्कर्म किया। कुछ दिन बाद जब वह गर्भवती हो गई तो उसने यह बात मोहित को बताई। इस पर मोहित ने उसका जबरन गर्भपात कराया और उसे गोली मारने की धमकी दी।
कमेंट
कमेंट X