Srinagar Garhwal: गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में 27 सितंबर को होंगे छात्र संघ चुनाव, कार्यक्रम की हुई घोषणा
गढ़वाल विवि के बिड़ला परिसर में 27 सितंबर को छात्र संघ चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी ने की कार्यक्रम की घोषणा की। छात्र संघ चुनाव अधिसूचना जारी होते ही परिसर में आचार संहिता लागू हो जाएगी।

विस्तार
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. एचसी नैनवाल ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया कि बिड़ला परिसर में छात्र संघ चुनाव (2025-26) 27 सितंबर को होंगे। इसी दिन मतगणना और परिणामों की घोषणा की जाएगी। 28 सितंबर को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।

बिड़ला परिसर के सीनेट सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान छात्र संघ चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. नैनवाल ने कहा कि 18 व 19 सितंबर को नामांकन की तिथि रखी गई है। 20 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न दो बजे नामांकन पत्रों की जांच होगी। 21 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे तक नाामंकन वापसी तथा इसी दिन सायं 4.30 बजे प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जाएगी। 27 सितंबर को प्रात: 8 बजे से अपराह्न 2 बजे तक मतदान, इसी दिन अपराह्न दो बजे बाद मतगणना व मतगणना के पूर्ण होने के बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 28 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे एसीएल सभागार में निर्वाचित छात्र संघ पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
ये भी पढे़ं...Haridwar: लिव-इन पार्टनर का बेरहमी से कत्ल; सोशल मीडिया बनी वजह, पति और दो बच्चों को 11 साल पहले आई थी छोड़कर
चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य 6, छात्रा प्रतिनिधि, विवि छात्र संघ प्रतिनिधि पद के लिए होंगे। इस मौके पर मुख्य नियंता प्रो. एससी सती ने कहा कि चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ परिसर में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने छात्रों से अनुशासन बनाए रखने तथा किसी भी तरह के हुड़दंग से बचने की अपील की। कहा बिना परिचय पत्र के किसी को भी परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।