सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   sy qureshi support PM modi on noteban.

पूर्व चुनाव आयुक्त ने नोटबंदी को बताया अभूतपूर्व, 'होगा इंकलाबी सुधार'

ब्यूरो/ अमर उजाला, देहरादून Updated Thu, 01 Dec 2016 03:22 AM IST
विज्ञापन
sy qureshi support PM modi on noteban.
एसवाई कुरैशी - फोटो : AmarUjala
विज्ञापन

अपने कार्यकाल के दौरान चुनाव सुधार के क्षेत्र में कई अहम व बड़े फैसले लेने वाले देश के पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ. एसवाई कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले को लोकतंत्र के लिए अभूतपूर्व और बेहद साहसिक कदम बताया। वे साफ तौर पर कहते हैं कि काला धन माफियानुमा नेताओं को लिए ऑक्सीजन है।

loader
Trending Videos


उनका कहना है कि डिमोनेटाइजेशन पॉलिसी (नोटबंदी) लोकतंत्र, चुनाव प्रणाली और राजनीति में शामिल होने की इच्छा रखने वाले ईमानदारों लोगों के लिए अमृत का काम करेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

 
बुधवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में अमर उजाला से बातचीत में डॉ. कुरैशी ने कहा कि मोदी सरकार की नोटबंदी की नीति का संबंध सीधे चुनाव सुधार से है। कई राज्यों में चुनाव होने वाले हैं, इसलिए कालेधन का प्रवाह शुरू होने को था। प्रधानमंत्री के इस फैसले से भ्रष्ट नेताओं, अपराधियों और समानांतर अर्थव्यवस्था चलाने वाले वालों को गहरा धक्का लगा है।

कालेधन ने लोकतंत्र का मजाक बना दिया

sy qureshi support PM modi on noteban.
एसवाई कुरैशी - फोटो : AmarUjala

इस पॉलिसी से राजनीति अधिक साफ सुथरी और पारदर्शी हो जाएगी। कालेधन के प्रभुत्व और राजनीतिक अपराधीकरण ने लोकतंत्र का मजाक बनाकर रख दिया है। उन्होंने कहा कि काला धन, चुनाव प्रणाली, राजनीतिक व्यवस्था और लोकतंत्र में गहरा संबंध है। एक सवाल के जवाब में डॉ. कुरैशी बोले कि राजनीति दलों को सरकार द्वारा फंडिंग होनी चाहिए। 

शिक्षा से आएगा बदलाव 
डॉ. कुरैशी ने कहा कि वह शिक्षा को इंकलाब का सबसे बड़ा हथियार मानते हैं। देश में आमूल-चूल बदलाव शिक्षा से ही आ सकता है। इसलिए धनिकों को कमजोर व जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा का इंतजाम करना चाहिए। उनकी मंशा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने की है।

अगर चुनाव लड़ा तो जमानत जब्त हो जाएगी

sy qureshi support PM modi on noteban.
एसवाई कुरैशी - फोटो : AmarUjala

क्या आप राजनीति में आएंगे? इस सवाल पर वह जोर से हंसें। थोड़ा रुककर बोले कि अगर चुनाव लड़ा तो जमानत जब्त हो जाएगी। चुनाव में जाति व धर्म का इतना दुरुपयोग होता है कि उदार विचार वालों के लिए चुनाव जीतना बेहद मुश्किल है। पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन साहब ने यह गलती की और झेला। कहा कि बिना पॉलिटिक्स ज्वाइन किए भी सोसायटी के लिए अच्छे काम किया जा सकता है।

दून में होगा डॉ. कुरैशी की पुस्तक का विमोचन 
डॉ. कुरैशी ने चुनाव प्रणाली के सुधार को लेकर चुनाव आयोग पर केंद्रित पुस्तक अंग्रेजी में लिखी है। जल्द इसका हिंदी संस्करण भी आएगा। उन्होंने बताया कि देहरादून में किताब का विमोचन किया जाएगा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed