{"_id":"693ae26874d42190c40d7021","slug":"tehri-accident-a-young-man-died-in-a-scooter-accident-uttarakhand-news-in-hindi-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri Accident: स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेकर सौ मीटर नीचे खाई में गिरी, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri Accident: स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेकर सौ मीटर नीचे खाई में गिरी, हादसे में एक युवक की मौत, दूसरा घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, लंबगांव (टिहरी)
Published by: रेनू सकलानी
Updated Thu, 11 Dec 2025 08:59 PM IST
सार
स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेकर सौ मीटर नीचे खाई में गिरने से युवक की मौत हो गई। हादसे में दूसरा युवक गंभीर घायल हो गया।
विज्ञापन
सड़क हादसा।
- फोटो : प्रतीकात्मक
विज्ञापन
विस्तार
प्रतापनगर क्षेत्र के उपली रमाेली पट्टी के सेरा कंडियालगांव - रैका माेटर मार्ग पर कंडियालगांव के समीप एक स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त होने से एक युवक की घटना स्थल पर माैत हाे गई। एक युवक गंभीर रूप सो घायल हाे गया। घायल काे सीएचसी चाैंड में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया ।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार उपली रमाेली पट्टी के रैका गांव निवासी संजय (23) पुत्र साेबन सिंह ,गणेश सिंह (24) पुत्र जयपाल लंबगांव बाजार आए थे। शाम करीब 5 बजे लंबगांव से अपने घर रैका जा रहे थे कि घर पहुंचने से पहले ही कंडियालगांव मे मुर्गी फाॅर्म हाऊस के निकट करीब 6 बजे स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हाेकर 100 मीटर खाई में जा गिरी। जिसमे संजय की घटना स्थल ही माैत हाे गई ।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Haridwar: फ्लाईओवर पर तेज रफ्तार कार ने खड़े जनरेटर पर मारी टक्कर, हादसे में युवा खिलाड़ी सहित दो की मौत
स्कूटी चला रहा युवक गणेश गंभीर रूप से घायल हाे गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस लंबगांव घटना स्थल पर पहुंची । स्थानीय लाेगाें की मदद से घायल युवक काे सीएचसी चाैंड़ ले गए ।
डाॅ राहुल ने बताया कि युवक से सिर पर गंभीर चाेटें आई है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। प्रभारी थाना अध्यक्ष किशन देवरानी ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल युवक काे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।मृतक युवक के पंचानमे की कार्रवाई की जा रही है ।