{"_id":"68c2e79d343c1f6798008d7f","slug":"tehri-news-railing-of-shop-fell-person-standing-below-died-after-getting-hit-in-chamiyala-market-2025-09-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: चमियाला बाजार में हादसा...अचानक गिरी दुकान की रेलिंग, चपेट में आकर नीचे खड़े व्यक्ति की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: चमियाला बाजार में हादसा...अचानक गिरी दुकान की रेलिंग, चपेट में आकर नीचे खड़े व्यक्ति की मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, चमियाला (टिहरी)
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 11 Sep 2025 08:55 PM IST
विज्ञापन
सार
रेलिंग लंबे समय से जर्जर थी और अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ी। रेलिंग गिरने से ईट आदि सामग्री पूरब सिंह के सर पर लगी।

दीवार गिरने से हादसा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
टिहरी में नगर पंचायत चमियाला बाजार में बृहस्पतिवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक दुकान की रेलिंग अचानक गिर गई। जिससे नीचे खड़े एक व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई। घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

Trending Videos
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा शाम 5:30 बजे के लगभग अचानक हुआ, जिससे बाजार में अफरा-तफरी मच गई। रेलिंग गिरने से नीचे खड़े दो बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल पूरब सिंह (48) पुत्र हुकम सिंह ग्राम कोठगा केमर को सीएचसी बेलेश्वर अस्पताल ले गए, लेकिन वहां भी उसकी जान नहीं बच पाई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Dehradun: पीएम मोदी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों के लिए दिया 1200 करोड़ का पैकेज, मृतकों के परिजनों को दो लाख
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि रेलिंग गिरने से ईट आदि सामग्री पूरब सिंह के सर पर लगी। हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। शव को मोर्चरी में रखा गया है। मृतक मजदूरी करता था।
जानकारी के अनुसार दुकान की रेलिंग लंबे समय से जर्जर थी और अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ी। व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बाजार में बने पुराने और कमजोर भवनों की तत्काल जांच की जाए। ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।