सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   The Mahapanchayat on February 8 received the support of 40 organizations.

Dehradun News: आठ फरवरी की महापंचायत को मिला 40 संगठनों का समर्थन

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Sat, 31 Jan 2026 08:29 PM IST
विज्ञापन
The Mahapanchayat on February 8 received the support of 40 organizations.
विज्ञापन
अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच की शहीद स्मारक में हुई बैठक
Trending Videos

अमर उजाला ब्यूरो
देहरादून। अंकिता भंडारी मामले में आठ फरवरी को देहरादून के परेड ग्राउंड में होने वाली महापंचायत को 40 संगठनों ने अपना समर्थन दिया है। अंकिता न्याय यात्रा संयुक्त संघर्ष मंच की शहीद स्मारक में हुई बैठक में सुरक्षा और अनुशासन समिति का गठन किया गया।
बैठक में वीआईपी के नाम के खुलासे और अंकिता को न्याय की मांग की गई। बैठक में मौजूद संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महापंचायत को सफल बनाने के लिए हरसंभव प्रयास का संकल्प लिया। यह नारा दिया गया कि उत्तराखंड के हर परिवार से कम से कम एक-दो व्यक्ति महापंचायत में अवश्य शामिल हों।
विज्ञापन
विज्ञापन

बैठक में सरकार के रवैये को लेकर नाराजगी जताई गई। वक्ताओं ने कहा, सरकार की ओर से घोषित सीबीआई जांच को लेकर अब तक कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई। जनता की मांग केवल सीबीआई जांच नहीं, बल्कि सुप्रीम कोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच की है। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि राज्य सरकार ने जांच की संस्तुति केंद्र को भेजी है या नहीं और जांच का दायरा क्या होगा। संगठनों ने आरोप लगाया कि सीबीआई जांच की घोषणा केवल 11 जनवरी के बंद को कमजोर करने के उद्देश्य से की गई थी। जनता इस मंशा को समझ चुकी थी, यही कारण है कि बंद को व्यापक समर्थन मिला। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 8 फरवरी की महापंचायत के बाद भी आंदोलन लगातार जारी रहेगा। महापंचायत में ही फरवरी माह के आगामी कार्यक्रमों का कैलेंडर जारी किया जाएगा, जिसके तहत जिला, ब्लॉक और तहसील स्तर तक आंदोलन चलाया जाएगा।
बैठक में यह भी तय किया गया कि महापंचायत में अंकिता न्याय से संबंधित बैनर-पोस्टर-झंडों को स्वीकार किया जाएगा। पूरी कार्रवाई महिलाओं, युवाओं, पूर्व सैनिकों और सक्रिय कार्यकर्ताओं से गठित संचालन समिति की देखरेख में होगी। बैठक की अध्यक्षता यशवीर आर्य और संचालन निर्मला बिष्ट ने किया। बैठक में कमला पंत, मोहित डिमरी, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, जगमोहन मेंहदीरत्ता, प्रदीप कुकरेती, देवचंद उत्तराखंडी, मुकेश बहुगुणा, उमा भट्ट, विमला कोली, महावीर राणा, धन सिंह नेगी, बलराज नेगी, विशंभर दत्त बोठियाल, विपिन नेगी, सूरज नेगी, अनूप गोदियाल, स्वाति नेगी, आकांक्षा नेगी, कनिष्क जोशी, गगन बौड़ाई, परमजीत ककड़, वीरेंद्र असवाल, हरबीर सिंह कुशवाहा, इंदु नौडियाल, नितिन मलेठा आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed