सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Three people including two brothers were found dead in a school room in Bhuth village of Tyuni

दो भाई समेत तीन कमरे में मृत मिले: तीनों त्यूणी में मकानों का कर रहे थे निर्माण, रूम में रिस रही थी LPG

संवाद न्यूज एजेंसी, त्यूणी (देहरादून) Published by: आकाश दुबे Updated Sun, 07 Dec 2025 08:56 PM IST
सार

देहरादून के त्यूणी तहसील के भूठ गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में तीन राजमिस्त्री मृत पाए गए। मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश और संजय, तथा पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है।

विज्ञापन
Three people including two brothers were found dead in a school room in Bhuth village of Tyuni
संजय, प्रकाश और संदीप की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

देहरादून के त्यूणी तहसील क्षेत्र के भूठ गांव में राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में रविवार को डिरनाड गांव निवासी प्रकाश, संजय और पट्यूड गांव निवासी संदीप मृत अवस्था में मिले। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। कमरे के खिड़की और दरवाजे भीतर से बंद थे। कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही थी। तीनों मृतक राज मिस्त्री का कार्य करते थे। काफी दिनों से भूठ गांव में रहकर मकानों के निर्माण और मरम्मत का कार्य कर रहे थे। 

Trending Videos

मृतक प्रकाश और संजय सगे भाई थे। राजस्व पुलिस प्रथम दृष्टया में गैस लीकेज को मौत का कारण मान रही है। नायब तहसीलदार सरदार सिंह राणा ने बताया कि सुबह भूठ गांव में राज मिस्त्री का कार्य करने आए तीन लोगों के अपना कमरा न खोलने की सूचना मिली। ग्रामीणों ने बताया कि कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही है। सूचना पर तहसील प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची। दरवाजे को तोड़कर कर्मचारी भीतर दाखिल हुए। कमरे में तीन लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए थे। कमरे से एलपीजी गैस की तेज गंध आ रही थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

जांच करने पर पाया गया कि तीनों की मौत हो चुकी है। गैस सिलिंडर भी पूरा खाली हो गया था। लोगों ने बताया कि तीन-चार दिन पहले ही तीनों ने गैस सिलिंडर भरवाया था। मृतक प्रकाश, संजय भाई सगे भाई थे और संदीप भी उनका रिश्तेदार था। तीनों काफी दिनों ने गांव में कार्य कर रहे थे। तीनों के गांव भी भूठ गांव के पास ही हैं। प्रथम दृष्टया में मामला गैस लीकेज से मौत का लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed