दो भाई समेत तीन कमरे में मृत मिले: तीनों त्यूणी में मकानों का कर रहे थे निर्माण, रूम में रिस रही थी LPG
संवाद न्यूज एजेंसी, त्यूणी (देहरादून)
Published by: आकाश दुबे
Updated Sun, 07 Dec 2025 08:56 PM IST
सार
देहरादून के त्यूणी तहसील के भूठ गांव में एक दुखद घटना सामने आई है, जहां राजकीय हाईस्कूल के एक कमरे में तीन राजमिस्त्री मृत पाए गए। मृतकों की पहचान डिरनाड गांव निवासी प्रकाश और संजय, तथा पट्यूड गांव निवासी संदीप के रूप में हुई है।
विज्ञापन
संजय, प्रकाश और संदीप की फाइल फोटो
- फोटो : अमर उजाला