{"_id":"6936a784c5adcca54e03a108","slug":"goa-nightclub-fire-tehri-district-satish-singh-rana-died-uttarakhand-news-in-hindi-read-all-updates-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड...टिहरी के युवक सतीश की मौत की खबर से गांव में शोक, नौकरी करने था गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: गोवा नाइट क्लब अग्निकांड...टिहरी के युवक सतीश की मौत की खबर से गांव में शोक, नौकरी करने था गया
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 08 Dec 2025 04:01 PM IST
सार
गोवा के नाइट क्लब में लगी आग में उत्तराखंड के भी पांच लोगों की मौत हुई है। ये सभी उस क्लब में कर्मचारी थे, जहां आग लगी। टिहरी जिले के सतीश सिंह राणा (28) की दर्दनाक मौत की खबर से यहां गांव में शोक पसरा है।
विज्ञापन
सतीश सिंह राणा
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
गोवा के नाइट क्लब में हुए अग्निकांड में टिहरी जिले के चाह गाडोलिया निवासी सतीश सिंह राणा (28) की दर्दनाक मौत की खबर आने के बाद गांव में शोक पसर गया। सुरेंद्र सिंह राणा के दो बेटे और दो बेटियों में सबसे बड़ा सतीश चंडीगढ़ से दो साल पहले ही गोवा होटल में नौकरी करने गया था।
Trending Videos
सतीश ने जनवरी माह में घर आना था। बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद गांव में खेतीबाड़ी और मेहनत मजदूरी कर गुजर बसर कर रहे सुरेंद्र सिंह और मां संगीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है। अग्निकांड में भाई की मौत के बाद छोटा भाई सौरभ भी चंडीगढ़ से गोवा पहुंच गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढे़ं...Dehradun: भोजन भत्ता बढ़ा...महिला होमगार्ड को मातृत्व अवकाश, होमगार्ड स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने की घोषणाएं
गोवा में साथ काम कर रहे विजेंद्र और अरविंद सतीश के शव को लेकर गांव के लिए निकल गए हैं। आज रात करीब सात से आठ बजे तक उनके गांव पहुंचने की उम्मीद है। अग्निकांड में गांव के बेटे की मौत की खबर सुनने के बाद आस पास गांव के लोग सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। बताया गया है कि कल नौ दिसंबर को उनके पैतृक घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।