- बर्फबारी के बाद से बड़ी संख्या में मसूरी पहुंच रहे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी
मसूरी। शहर में तीसरे दिन रविवार को भी बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से प्रमुख मार्गों पर जाम की समस्या बनी रही। वाहन रेंग-रेंगकर चले। पुलिस को जाम खोलवाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लाइब्रेरी चौक पर सुबह से ही जाम लगा रहा। कैंपटी रोड, लाइब्रेरी से किंग्रेग मार्ग, सुवाखोली, बुरांशखंडा सहित विभिन्न मार्गों पर दिनभर सैलानी जाम के झाम से फंसे रहे। टिहरी बाईपास मार्ग लक्ष्मणपुरी में वाहनों की कतार लगी रही। कैंपटी रोड इंदिरा काॅलोनी के निकट सड़क के किनारे जमी बर्फ को देखने के लिए बड़ी संख्या में सैलानी पहुंचे थे। इस दौरान यहां भी जाम लगा रहा। दिल्ली के पर्यटक संजय द्विवेदी और रवीना ने कहा कि बर्फबारी की सूचना पर मसूरी पहुंचे हैं। यहां सिर्फ कैंपटी रोड में बर्फ देखने को मिली है। पहली बार बर्फ देखकर बड़ी खुशी हुई है। सुवाखोली निवासी सुरेश कोहली ने बताया कि जब भी पर्यटकों का दबाव बढ़ता है तो जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। रविवार को जाम में एंबुलेंस भी फंसी रही। इससे मरीज को परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सैलानी बर्फ देखने के लिए बुरांशखंडा और धनोल्टी जा रहे हैं। इससे सुवाखोली में लंबा जाम लग रहा है। सुवाखोली में निरंतर पुलिस की तैनाती जरूरी है। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। रविवार को 90 फीसदी तक होटल पैक रहे। इससे होटल उद्योग से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है। सीओ मनोज असवाल ने बताया कि ट्रैफिक का भारी दबाव है। चौक-चौराहों पर पुलिस की तैनाती की गई है। वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण जाम लग गया। शाम तक स्थिति सामान्य हो गई।

मसूरी में बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानी, सड़क पर लगा जाम--संवाद -1

मसूरी में बड़ी संख्या में पहुंचे सैलानी, सड़क पर लगा जाम--संवाद -1
कमेंट
कमेंट X