{"_id":"694d9e657323d09220058a31","slug":"uproar-at-raipur-police-station-over-death-of-youth-dehradun-news-c-5-1-drn1046-864902-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: युवक की मौत पर रायपुर थाने पर हंगामा, हत्या की प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: युवक की मौत पर रायपुर थाने पर हंगामा, हत्या की प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
रायपुर थानाक्षेत्र के ऋषिनगर निवासी एक युवक का शव बुधवार को लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए बृहस्पतिवार शाम रायपुर थाने पर जमकर प्रदर्शन किया। एसएसपी के निर्देश पर रायपुर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा में प्राथमिकी दर्ज कर ली। देर शाम पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया। उससे पूछताछ जारी है।
सहस्रधारा रोड स्थित ऋषिनगर निवासी दीपक उर्फ दीपू का शव लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास मिला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। शुरुआती जांच में चिकित्सकों ने गिरने या चोट लगने से मौत होना बताया, लेकिन परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया।
घटना के 24 घंटे बीतने के बाद शाम के समय मृतक के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने रायपुर थाने पर घेराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर जांच में ढिलाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक पुलिस नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, वे थाने से नहीं हटेंगे। हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और परिजनों को निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई का ठोस आश्वासन देकर शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उससे विस्तृृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करेगी।
-- -- -- -- -- -- -- -- -
जानने वाले पर जताया शक
मृतक की पत्नी ज्योति ने तहरीर में बताया कि 24 दिसंबर को जॉनी (निवासी खटीक मोहल्ला, करनपुर) उसके पति को अपने साथ ले गया था। आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के कारण जॉनी ने उसके पति की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
सहस्रधारा रोड स्थित ऋषिनगर निवासी दीपक उर्फ दीपू का शव लच्छीवाला फ्लाईओवर के पास मिला था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर कोरोनेशन अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। शुरुआती जांच में चिकित्सकों ने गिरने या चोट लगने से मौत होना बताया, लेकिन परिजनों ने इसे सुनियोजित हत्या करार दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना के 24 घंटे बीतने के बाद शाम के समय मृतक के रिश्तेदारों और स्थानीय लोगों ने रायपुर थाने पर घेराव कर दिया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर जांच में ढिलाई का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब तक पुलिस नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं करती, वे थाने से नहीं हटेंगे। हंगामे की स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने मोर्चा संभाला और परिजनों को निष्पक्ष जांच व त्वरित कार्रवाई का ठोस आश्वासन देकर शांत कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी ने तत्काल प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उससे विस्तृृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले का जल्द से जल्द खुलासा करेगी।
जानने वाले पर जताया शक
मृतक की पत्नी ज्योति ने तहरीर में बताया कि 24 दिसंबर को जॉनी (निवासी खटीक मोहल्ला, करनपुर) उसके पति को अपने साथ ले गया था। आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश के कारण जॉनी ने उसके पति की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X