{"_id":"6807d0a2827b8bc447037e28","slug":"upsc-result-many-youths-including-saloni-and-ankita-of-uttarakhand-passed-exam-2025-04-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UPSC Result: उत्तराखंड की सलोनी व अंकिता समेत कई युवाओं ने लहराया परचम, परीक्षा पास कर हासिल की सफलता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UPSC Result: उत्तराखंड की सलोनी व अंकिता समेत कई युवाओं ने लहराया परचम, परीक्षा पास कर हासिल की सफलता
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 22 Apr 2025 10:57 PM IST
विज्ञापन
सार
संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। अंकिता व सलोनी के अलावा त्यूणी की शिल्पा चौहान ने 188वीं और लोहाघाट की अनुप्रिया ने परीक्षा में 189वीं रैंक हासिल की है।

यूपीएससी परीक्षा पास करने वाली सलोनी व अंकिता
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा (यूपीएससी) में उत्तराखंड के युवाओं ने अपना परचम लहराया। दून की सलोनी गौतम ने परीक्षा में 127वीं व दून की ही अंकिता कांति ने 137वीं रैंक हासिल की है। इसके अलावा प्रदेश के कई अन्य युवाओं ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है।
विज्ञापन
Trending Videos
मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग ने परीक्षा-2024 का फाइनल रिजल्ट जारी किया। अंकिता व सलोनी के अलावा त्यूणी की शिल्पा चौहान ने 188वीं और लोहाघाट की अनुप्रिया ने परीक्षा में 189वीं रैंक हासिल की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
UPSC Result: उत्तराखंड की अंजू भट्ट ने पास की सिविल सेवा परीक्षा, घर पर की तैयारी, चौथे प्रयास में पाई सफलता
टिहरी जनपद की अंजू भट्ट ने 312वीं रैंक प्राप्त की है। वहीं, टिहरी के ही तुषार डोभाल ने लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की। उधर, रुड़की के अर्पित कुमार ने ऑल इंडिया 421वीं रैंक हासिल की है। रानीखेत के गौरव छिमवाल ने 564वीं रैंक प्राप्त की। इसके अलावा धारचूला के अक्षत कुटियाल ने भी परीक्षा में सफलता हासिल की है।
कमेंट
कमेंट X