Uttarakhand Chunav 2022: कांग्रेस के नेता ने मतदान करते हुई खींची ईवीएम की तस्वीर, सोशल मीडिया पर डाली
कांग्रेस नेता नितिन गोला प्रदेश कार्यकारिणी में हैं। इन्होंने सोमवार को मतदान करते हुए फोटो खींची और फेसबुक पर अपलोड कर दी।


विस्तार
उत्तराखंड में सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। वहीं कांग्रेस के नेता ने मतदान के बाद कुछ ऐसा कर दिया कि हड़कंप मच गया।
फोटो खींची और फेसबुक पर कर दी अपलोड
कांग्रेस नेता नितिन गोला प्रदेश कार्यकारिणी में हैं। इन्होंने सोमवार को मतदान करते हुए फोटो खींची और फेसबुक पर अपलोड कर दी। जिसके बाद उक्त पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। कोतवाली में पहुंची शिकायत , पुलिस ने शुरू की मुकदमा दर्ज करने की तैयारी
Uttarakhand Election 2022: पहली बार मतदान कर युवा दिखे खुश, बोले- यह भी है लोकतंत्र का वैलेंटाइन, तस्वीरें
एफआईआर दर्ज करने के आदेश
मामले में देहरादून एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार ने एफआईआर दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि फेसबुक पर मोबाइल अथवा कैमरे से फोटो खींचने का फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए गए हैं। कहा कि जिसने भी चुनाव आदर्श चुनाव आचार संहिता के विरुद्ध कार्य या उल्लंघन का कार्य किया है, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
Uttarakhand Chunav 2022: 70 विस सीटों के लिए मतदान आज, तय होगी 632 प्रत्याशियों की किस्मत, तस्वीरें
कमेंट
कमेंट X