सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Assembly Election 2022: samwad for voter awareness today in dehradun amar ujala

Uttarakhand Election 2022 : मतदाताओं की जागरूकता के लिए संवाद आज, देहरादून की कई गणमान्य हस्तियों ने दिया संदेश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Sun, 13 Feb 2022 09:00 PM IST
विज्ञापन
सार

उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या और हेस्को के प्रसिद्ध पर्यावरणविद् पद्मभूषण अनिल जोशी समेत शहर की विभिन्न गणमान्य हस्तियों ने मतदाता जागरूकता के बारे में संवाद कर जनता को अधिक से अधिक मतदान करने का संदेश दिया।

Uttarakhand Assembly Election 2022: samwad for voter awareness today in dehradun amar ujala
मतदाता जागरूकता संवाद - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

मतदान से एक दिन पूर्व अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से आयोजित संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या से ईवीएम, निर्वाचन आयोग की तैयारियों, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयासों आदि के बारे में सवाल किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से विस्तार पूर्वक उनके सवालों को जवाब दिए। 

Trending Videos


मतदान प्रतिशत बढ़ाने के प्रयासों के सवाल पर मुख निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि इसके लिए आयोग चुनाव से पूर्व राज्य भर में स्वीप कार्यक्रम के तहत कई जागरूकता कार्यक्रम चलाता है। स्कूलों, कॉलेजों, विभिन्न संस्थानों में पोस्टर, चित्रकला सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसमें विभिन्न संस्थाओं, एनजीओ आदि का सहयोग लिया जाता है। कोरोना के चलते मतदान केंद्रों पर खास एहतियात बरते जा रहे हैं। बूथों को मतदान से पहले सैनीटाइज किया जा रहा है। तापमान जांचने के लिए स्कैनर की व्यवस्था की गई है। दस्ताने, सैनीटाइजर की व्यवस्था भी मतदान केंद्रों पर की गई है। बुखार से पीड़ित लोगों से अंत में मतदान कराने की व्यवस्था की गई है। 

ये भी पढ़ें..Uttarakhand Election 2022 : उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए मतदान कल, प्रचार थमा, पोलिंग पार्टियां रवाना

उन्होंने बताया कि प्रदेश में 101 सखी बूथ बनाए गए हैं जिसमें केवल महिला अधिकारी ही मौजूद रहेंगी। यहां महिलाओं के बैठने, दूध पिलाने के लिए अलग से स्थान की व्यवस्था की गई है। साथ ही वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रीतम भरतवाण, पर्वतारोही ताशी-नुंग्शी सहित प्रभावशाली लोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

नोटा के सवाल पर मुख निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यह भारत निर्वाचन आयोग की व्यवस्था है जिससे कि मतदाता मतदान केंद्र पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। सवाल करने वालों में आयुषी बिष्ट, शोयब जैद, तृप्ति नेगगी, योगेश कुमार, मोहम्मद आशिक आदि शामिल रहे। 
 

किसी भी कीमत पर नहीं हो सकती है ईवीएम हैक : सौजन्या 

अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने मुख निर्वाचन अधिकारी से ईवीएम हैक होने के बारे में भी सवाल किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ईवीएम किसी भी दशा में हैक नहीं हो सकती है। मतदान से पहले इसे कई प्रक्रियाओं से गुजारा जाता है।

बताया कि पहले तो ईवीएम मशीने रैंडमाइज होकर आती है। कौन से मशीन कौन से विधानसभा और बूथों में जाएगी, इसका पता नहीं रहता है। पोलिंग पार्टियों को भी मशीन उसी दिन दी जाती है। मतदान से पहले मॉक पोल होता है। जिससे सभी पार्टियों के एजेंट के सामने पचास-पचास वोट डाले जाते हैं।

अगर कोई गड़बड़ी मिलती है तो उसे ईवीएम तुंरत बदल दी जाती है। मशीन का पूरा नियंत्रण रिटर्निंग ऑफिसर के हाथ में होता है। एक वोट डालने के बाद जब तक रिटर्निंग अफसर दोबारा बटन नहीं दबाएगा तब तक दूसरा वोट नहीं पड़ सकता। अब तक मतदाता यह भी देख सकते हैं, उनका वोट उसी को गया जिसका बटन दबाया या नहीं। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed