{"_id":"68ee86395ff1b50a0207cab3","slug":"uttarakhand-cm-dhami-said-urban-naxal-gang-tried-to-foster-jihadi-mentality-2025-10-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: बोले सीएम धामी, अर्बन नक्सल गैंग ने जेहादी मानसिकता पनपाने का किया प्रयास, मंसूबे कामयाब नहीं होंगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड: बोले सीएम धामी, अर्बन नक्सल गैंग ने जेहादी मानसिकता पनपाने का किया प्रयास, मंसूबे कामयाब नहीं होंगे
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 14 Oct 2025 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री ने कहा, जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वे प्रदेश के युवाओं और बच्चों के कंधों पर सवार होकर राजनीति करना चाहते हैं। माहौल को खराब करना चाहते हैं।

सीएम धामी
- फोटो : उत्तराखंड सूचना विभाग
विज्ञापन
विस्तार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, राज्य में अर्बन नक्सल गैंग ने जेहादी मानसिकता को पनपाने का प्रयास किया है, लेकिन हम षडयंत्रकारियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।

Trending Videos
दून मेडिकल कालेज में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा, जिन लोगों को जनता ने नकार दिया है, वे प्रदेश के युवाओं और बच्चों के कंधों पर सवार होकर राजनीति करना चाहते हैं। माहौल को खराब करना चाहते हैं। सीएम ने बताया कि स्नातक स्तरीय परीक्षा मामले में युवाओं ने सीबीआई जांच के लिए कहा, हमने कहा करेंगे, भर्ती परीक्षा रद्द करने के लिए कहा, हमने कहा कमेटी की रिपोर्ट आने दो, रिपोर्ट के आधार पर सरकार ने इसे भी रद्द कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: 1459 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति के रूप में मिला दिवाली को तोहफा, सीएम ने दिए नियुक्तिपत्र
सरकार ने युवाओं की सभी बातें मानी, लेकिन इसमें भी भी कुछ लोग कहने लगे सरकार युवाओं के आगे झुक गई। मुख्यमंत्री ने कहा, युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है। वह, अर्बन नक्सल गैंग को चेता देना चाहते हैं कि उसके मंसूबे को कामयाब नहीं होने देंगे। राज्य में भर्ती प्रक्रिया को रुकने नहीं देंगे। राज्य में योग्यतावाले, प्रतिभावान और क्षमतावान युवाओं को न्याय व वाजिब स्थान मिलेगा। सरकार युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए संकल्पित है।
कमेंट
कमेंट X