सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand CM Pushkar singh Dhami met Union Civil Aviation Minister In New Delhi

Delhi Visit: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले धामी, कहा- दोबारा हेली शुरू होने से चारधाम यात्रा होगी सुगम

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Fri, 12 Sep 2025 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई संपर्क में सुधार व पर्यटन को नई गति देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।

Uttarakhand CM Pushkar singh Dhami met Union Civil Aviation Minister In New Delhi
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से मिले सीएम धामी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, मानसून सीजन के बाद हेली सेवा दोबारा संचालित होने से चारधाम यात्रा सुगम होगी। खासकर हवाई सेवाएं बुजुर्ग, दिव्यांग व पैदल चलने में असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण है। देहरादून एयरपोर्ट से रात्रिकालीन उड़ान और दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए हवाई शुरू करने का केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से आग्रह किया।

loader
Trending Videos


शुक्रवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से मुलाकात कर राज्य में विमानन क्षेत्र के विकास, हवाई संपर्क में सुधार व पर्यटन को नई गति देने के लिए विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने राज्य में मानसून समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवाओं को दोबारा शुरू करने की जानकारी दी। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का हेली सेवा संचालन में विशेष ध्यान रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया कि राज्य का 70 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वनाच्छादित है। पर्वतीय जिलों में हवाई संपर्क पर्यटन, नागरिक आवागमन व आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण है। मुख्यमंत्री ने गौचर व चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टियों को छोटे विमान संचालन के लिए विकसित करने के साथ दिल्ली, देहरादून व हिंडन से जोड़ने का आग्रह किया। इससे चारधाम यात्रा की सुविधा बढ़ेगी व पर्वतीय क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति में भी सुगमता रहेगी।

PM Modi Dehradun Visit:  प्रधानमंत्री से मिलकर भावुक हुए धराली के आपदा प्रभावित, सुनाई तबाही की दर्दभरी कहानी

सीएम धामी ने पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर भी चर्चा की और बताया कि राज्य सरकार की ओर से अधिकतर कार्य पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया। क्षेत्रीय संपर्क योजना के तहत दिल्ली से पिथौरागढ़ के लिए नियमित हवाई सेवा राज्य में पर्यटन के साथ सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण साबित होगी।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री से हवाई विस्तार से संबंधित प्रस्तावों को प्राथमिकता देते हुए स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुख्यमंत्री को सभी प्रस्तावों पर सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed