Uttarakhand Lockdown: ‘संजीवनी’ के जरिये घर-घर पहुंचेगी दवा, मोबाइल एप पर मेडिकल स्टोर की सूची जारी
- मोबाइल एप से नगर निगम ने शुरू कराई दवाओं की होम डिलीवरी
- शहर को छह जोन में बांटकर 18 मेडिकल स्टोर किए गए सूचीबद्ध
विस्तार
लॉकडाउन के दौरान अब आपको दवा के लिए बाहर मेडिकल स्टोर जाने की जरूरत नहीं है। रुड़की नगर निगम की ओर से जारी संजीवनी मोबाइल एप से घर बैठे रजिस्टर्ड मेडिकल स्टोर से दवाएं सीधे आपके घर पहुंचेंगी। इसके लिए एप पर शहर को छह जोन में बांटकर 18 मेडिकल स्टोर की सूची जारी की गई है।
मुख्य नगर आयुक्त नुपुर वर्मा ने बताया कि एप पर सभी 18 मेडिकल स्टोरों के मोबाइल नंबर दर्ज हैं। उपभोक्ता संबंधित नंबर पर फोन कर या व्हाट्सएप के जरिये दवा का पर्चा भेज सकते हैं। मेडिकल स्टोर दवाओं की होम डिलीवरी करेगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल एसोसिएशन से वार्ता के बाद होम डिलीवरी के लिए मेडिकल स्टोरों की सूची को अंतिम रूप दिया गया है।
ये मेडिकल स्टोर करेंगे दवाओं की होम डिलीवरी
जोन-1 (सिविल लाइंस) : शेरपुर, आदर्श नगर, सोलानीपुरम, खंजरपुर, सीबीआरआई, आईआईटी, सिविल लाइंस मध्य, जादूगर रोड।
जनता मेडिकेयर : 7895333683
जोन-2 (मोहनपुरा) : मोहनपुरा, डिफेंस कॉलोनी, साउथ सिविल लाइंस, आकाशदीप एनक्लेव, आसफनगर और मोहम्मदपुर।
कपिल मेडिकोज : 9927130833
सतीश मेडिकल स्टोर : 9837352251
जोन-3 (गणेशपुर) : प्रीत विहार, पूर्वावली, गणेशुपर, शेखपुरी, नेहरू नगर।
गणपति मेडिकोज : 9808734414
जोन-4 (रामनगर) : शिवपुरम, सुभाष नगर, कृष्णानगर, सलेमपुर, रामनगर, सुनहरा, मतलबपुर, काशीपुरी।
ओम मेडिकेयर : 9897727535
संस्कार मेडिकल : 9760753683
हिमांशु शर्मा : 9897921309
जोन-5 (अंबर तालाब) : पूर्वी दीन दयाल, साकेत, चाव मंडी, आवास विकास, अंबर तालाब, पुरानी तहसील, संजय गांधी कॉलोनी।
अंबे मेडिकल एजेंसी : 9358881779
वैष्णो मेडिकोज : 9412979167
शारदा मेडिकल स्टोर : 9897276916
महादेव मेडिकेयर : 6398777450
अंबे मेडिकल स्टोर : 9837733445
अंतरा मेडिकोज : 9639650549
जोन-6 (सोत, सती मोहल्ला) : वर्ल्ड बैंक कॉलोनी, सोत मोहल्ला, सती मोहल्ला, महिग्रान, भारत नगर।
जीत मेडिकल स्टोर : 9997552555
सागर मेडिकोज : 8449774786
उत्तराखंड मेडिकल स्टोर : 9927476573
हिंदुस्तान मेडिकल : 9897506136