{"_id":"6209ad93d892c153d64241ea","slug":"uttarakhand-election-2022-clashes-between-cm-pushkar-singh-dhami-and-aap-candidate-video-viral-on-social-media","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Election 2022: सीएम धामी और आप प्रत्याशी कलेर के बीच नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Election 2022: सीएम धामी और आप प्रत्याशी कलेर के बीच नोकझोंक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
संवाद न्यूज एजेंसी, खटीमा
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 14 Feb 2022 06:59 AM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यकर्ताओं के साथ नेपाल सीमा पर डैम के ऊपरी हिस्से सिसैया बंधा जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। वहां आप प्रत्याशी एसएस कलेर भी अपने प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क में जुटे थे।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
- फोटो : अमर उजाला

Trending Videos
विस्तार
चुनाव प्रचार बंद होने के बाद रविवार को मतदाताओं से घर-घर जाकर जनसंपर्क करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर में तीखी नोकझोंक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आप प्रत्याशी कलेर ने भाजपा प्रत्याशी पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया है वहीं सीएम ने आरोपों को निराधार बताया।
विज्ञापन
Trending Videos
सीएम और कलेर में तीखी नोकझोंक
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री धामी कार्यकर्ताओं के साथ नेपाल सीमा पर डैम के ऊपरी हिस्से सिसैया बंधा जनसंपर्क के लिए पहुंचे थे। वहां आप प्रत्याशी एसएस कलेर भी अपने प्रत्याशियों के साथ जनसंपर्क में जुटे थे। कलेर ने भाजपा पर सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया। इसी बात को लेकर सीएम और कलेर में तीखी नोकझोंक हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand Chunav 2022: उत्तराखंडियत को बचाने के लिए कांग्रेस को वोट देना जरूरी- हरीश रावत
साढ़े नौ साल विधायक और छह माह मुख्यमंत्री रहते यदि आम जनता का काम किया होता तो आज कंबल, मशीनें, प्रेशक कुकर, बिंदी एवं साड़ियां बांटने की नौबत न आती। सीएम अपने विधानसभा क्षेत्र में नामांकनपत्र भरकर प्रदेश में अन्य प्रत्याशियों को जिताने का काम करते। विधायक निधि सहित अन्य मदों का बजट खर्च करने के बजाय अब जीत के लिए मतदाताओं को प्रभावित करने का काम कर रहे है।
-एसएस कलेर, प्रत्याशी आम आदमी पार्टी
Uttarakhand Chunav 2022: सीएम धामी की अपील, विकास की गंगा बचाने के लिए भाजपा को वोट देना जरूरी
यह मेरा विधानसभा क्षेत्र है। मैं क्षेत्र में घर-घर लोगों से मिलने जा रहा हूं। विपक्षी मुद्दे विहीन हैं। हार उनके करीब मंडरा रही है। विपक्षियों के लिए खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है। मैंने अपने कार्यकाल में क्षेत्र की जनता की सेवा की है। सीएम बनने पर कई विकास कार्य किए हैं। मैं अपने लोगों से मिलने के लिए तो जाऊंगा ही। विपक्षी सवाल उठा रहे हैं कि ये घर क्यों जा रहे हैं।
- पुष्कर सिंह धामी, सीएम एवं भाजपा प्रत्याशी, खटीमा
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी एसएस कलेर एवं कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं की उन्हें शिकायत मिली है। आप प्रत्याशी ने शिकायत पत्र दिया है कि मेलाघाट क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी की ओर से नुक्कड़ सभा की जा रही है। इस पर कार्रवाई के लिए टीमें भेजीं गईं। चुनाव प्रचार बंद होने के बाद नुक्कड़ सभाएं न करने के लिए कहा गया है। टेड़ाघाट में पकड़ी गई सामग्री के मामले में उड़नदस्ता भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
-रविंद्र सिंह बिष्ट, निर्वाचन अधिकारी, एसडीएम खटीमा
चुनाव को प्रभावित करने के लिए भाजपा प्रत्याशी और समर्थक धनबल एवं जनबल का प्रयोग कर रहे हैं। शिकायत के बाद भी स्थानीय प्रशासन एवं निर्वाचन आयोग की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। भाजपा के लोग अपनी हार की आशंका से बौखला गए हैं और विपक्षी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट पर उतारू हो गए हैं। कांग्रेस के एक कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई जिससे उसका हाथ फ्रैक्चर हो गया।
-भुवन कापड़ी, कांग्रेस प्रत्याशी
कांग्रेसियों ने वाहन में लदीं साड़ियां पकड़ीं
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने टेड़ाघाट ग्राम में एक वाहन में साड़ियां लदीं पकड़ीं। वाहन में एक राजनीतिक दल के पंफलेट, प्रिंटेड बिंदिया भी रखीं थीं। कांग्रेसियों ने चुनाव अधिकारी और पुलिस प्रशासन से मामले की शिकायत की। डेढ़ घंटे बाद उड़नदस्ता मौके पर पहुंचा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विपक्षी प्रत्याशियों पर चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनबल का हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया। वाहन पकड़े जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सीएम की छवि को धूमिल करने में खटीमा कोतवाली में तहरीर
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी के निर्वाचन अभिकर्ता अमित पांडे ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि सोशल मीडिया वीडियो वायरल कर सीएम की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर में कार्रवाई की मांग की गई है। तहरीर में यह भी कहा गया है कि वाहन मुडेली निवासी एक व्यक्ति के नाम पंजीकृत है। इस वाहन की अनुमति निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी के नाम से जारी की गई है। वहीं, इस मामले में आप प्रत्याशी एसएस कलेर का कहना है कि जिस वाहन की बात कही जा रही है उसकी अनुमति उन्होंने 12 फरवरी तक ली थी। 12 फरवरी की शाम चुनाव प्रचार थमते ही उन्होंने वाहन को रिलीव कर दिया था। अब वाहन से उनका कोई संबंध नहीं है।
कमेंट
कमेंट X