सब्सक्राइब करें

c Live: देर शाम तक होता रहा मतदान, उत्तराखंड में पड़े 62.05 फीसदी वोट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Mon, 14 Feb 2022 06:38 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

Uttarakhand Assembly Election 2022 Polling Live Updates: मतदान सुबह आठ बजे से शाम के छह बजे तक चलेगा। चुनाव मैदान में उतरे 632 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 82 लाख मतदाता तय करेंगे।

Uttarakhand Election 2022 Voting Live Updates: Uttarakhand Chunav Polling On 70 Assembly Seats, EVM Glitch, District Wise Vote Percentage News in Hindi
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव - फोटो : अमर उजाला
loader
Trending Videos

लाइव अपडेट

07:34 PM, 14-Feb-2022

देहरादून में 62.34 फीसदी मतदान हुआ

उत्तराखंड में पांचवी विधानसभा के लिए सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण रहा। फिलहाल प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार राज्य की 70 विधानसभा सीटों पर 62.05 फीसदी वोट पड़े हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में 65.60 प्रतिशत मतदान हुआ था। शाम छह तक हुए मतदान के बाद आए आंकड़ों के अनुसार राजधानी देहरादून में 62.34 फीसदी मतदान हुआ।  
06:33 PM, 14-Feb-2022

बूथों के बाहर अभी भी लंबी लाइन

प्रदेश में शाम पांच बजे तक 59.37 प्रतिशत वोटिंग हुई है। मतदान का समय खत्म हो चुका है। हालांकि बूथों के बाहर अभी भी लंबी लाइन लगी हुई है। 
05:40 PM, 14-Feb-2022

राज्य के 13 जिलों में पांच बजे तक हुआ इतना मतदान

अल्मोड़ा 50.65, बागेश्वर में 57.83, चमोली में 59.28, चंपावत में 56.97, देहरादून में 59.81, हरिद्वार में 67.58, नैनीताल में 63.12, पौड़ी में 51.93, पिथौरागढ़ में 57.49, रुद्रप्रयाग में 66.36, टिहरी में 52.66, ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी में 65.55  प्रतिशत मतदान हुआ है।
 
05:33 PM, 14-Feb-2022

शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान

प्रदेश में शाम 5:00 बजे तक 59.37 प्रतिशत मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 67.58 प्रतिशत और अल्मोड़ा जिले में सबसे कम 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
05:12 PM, 14-Feb-2022

शाम पांच बजे तक देहरादून में 59.81 प्रतिशत मतदान

शाम पांच बजे तक देहरादून में 59.81 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान में अभी एक घंटा और बाकी है। सबसे ज्यादा विकासनगर में 69 फीसदी से ज्यादा और सबसे कम राजपुर में 54 फीसदी से कुछ अधिक मतदान हुआ है। राजपुर के साथ रायपुर में भी यही स्थिति देखने को मिल रही है। विधानसभा मसूरी में पांच बजे तक 59.09 प्रतिशत मतदान हुआ।
05:06 PM, 14-Feb-2022

मतदान करने जा रहे व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत

नरेंद्रनगर टिहरी में लोकतंत्र के उत्सव में अपनी भागीदारी निभाने जा रहे एक व्यक्ति की हार्ट अटैक पड़ने से मौत हो गई। कुमाली गांव निवासी वीर सिंह तोपवाल (67) मतदान करने के लिए चौंपा मतदान केंद्र पर जा रहा थे। वीर सिंह चौंपा मतदान केंद्र की सीढ़ी पर ही पहुंचे थे, कि उसके सीने में दर्द उठने लगा। साथ चल रहे परिजनों ने उन्हें कुछ देर वहीं सीढ़ी पर बैठाकर रखा, लेकिन उनका दर्द बढ़ता गया। सूचना पर 108 सेवा मौके पर पहुंची और उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाड़ी ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर श्रीदेव सुमन संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया, लेकिन श्रीदेव सुमन चिकित्सालय पहुंचने पर डा. शिवानी रमोला ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वीर सिंह का पहले से उपचार चल रहा था, लेकिन कुछ दिनों से उनका स्वास्थ्य ठीक था।
विज्ञापन
विज्ञापन
04:12 PM, 14-Feb-2022

102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची

कंडीसौड़ टिहरी विधानसभा चुनाव में मतदान को लेकर बुजुर्गों में भी खासा उत्साह देखा गया। थौलधार ब्लाक के ग्राम भैंसकोटी की 102 वर्षीय बुजुर्ग महिला प्रेमावती सकलानी कंडी में बैठकर मतदान करने पहुंची। पैदल चलने में असमर्थ महिला को ग्रामीणों ने कंडी पर बिठाकर गांव से दो किमी दूर मतदान स्थल मैसारी तक पहुंचाया। बजुर्ग महिला के पुत्र परिपूर्णानंद सकलानी ने बताया कि उनके पास बैलेट मतपत्र की सुविधा भी थी, लेकिन उन्होंने मतदेय स्थल पर जाकर ही मतदान करने का निर्णय लिया। 
04:01 PM, 14-Feb-2022

डीजीपी ने परिवार के साथ किया मतदान

कैनाल रोड स्थित बूथ पर डीजीपी अशोक कुमार और उनकी पत्नी अलकनंदा अशोक और बेटी कुहू ने मतदान किया। पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी की मां 88 वर्षीय घोटी रतूड़ी ने एमपीजी कालेज के मतदान केंद्र में मतदान किया।
 
03:57 PM, 14-Feb-2022

सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी में और सबसे कम अल्मोड़ा जिले में हुआ

प्रदेश में 3:00 बजे तक 49.27 फ़ीसदी मतदान हुआ है। इसमें सबसे अधिक मतदान उत्तरकाशी जिले में 56.23 प्रतिशत मतदान हुआ। जबकि सबसे कम अल्मोड़ा जिले में 43- 17 फ़ीसदी मतदान हुआ है। हरिद्वार जिले में तीन बजे तक 54.40, रुद्रप्रयाग जिले में 50.27, बागेश्वर जिले में 46.64, पौड़ी में 43.94, पिथौरागढ़  में 45.50, नैनीताल में 52.36 ,देहरादून में 45.56, टिहरी गढ़वाल में 44.74, चंपावत जिले में 47.63 ,चमोली जिले में 48.11, उधम सिंह नगर में 53.30, उत्तरकाशी जिले में 56.23 एवं अल्मोड़ा जिले में 43. 17 प्रतिशत मतदान हुआ है।
03:36 PM, 14-Feb-2022

उत्तराखंड में दोपहर तीन बजे तक 49.24 प्रतिशत मतदान

दोहपर तीन बजे उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों पर कुल 49.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। रुद्रप्रयाग जनपद में केदारनाथ विधानसभा में जग्गी-बगवान में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया है। यहां चिलौण्ड में अभी तक सिर्फ एक वोट पड़ा है।
Load More
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed