{"_id":"697b8da3d82d78823b007dc8","slug":"uttarakhand-government-increased-travel-allowance-of-ministers-notification-has-been-issued-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: सरकार की मंत्रियों को सौगात, यात्रा भत्ता प्रतिमाह 30 हजार रुपये बढ़ाया, अधिसूचना जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: सरकार की मंत्रियों को सौगात, यात्रा भत्ता प्रतिमाह 30 हजार रुपये बढ़ाया, अधिसूचना जारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 29 Jan 2026 10:15 PM IST
विज्ञापन
सार
अभी तक मंत्रियों को यात्रा भत्ता 60 हजार रुपये मिलता था, इसे बढ़ाकर अधिकतम 90 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार ने मंत्रियों का यात्रा भत्ता में प्रति माह 30 हजार रुपये बढ़ा दिया है। इस संबंध में शासन ने अधिसूचना जारी कर दी है। अब मुख्यमंत्री समेत मंत्रियों, राज्य मंत्री व उप मंत्रियों को भारत में यात्रा करने पर प्रतिमाह अधिकतम 90 हजार रुपये मिलेंगे।
Trending Videos
सचिव शैलेश बगौली के आदेश से मंत्रिपरिषद अनुभाग ने यात्रा भत्ता बढ़ाने की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके अनुसार अभी तक मंत्रियों को यात्रा भत्ता 60 हजार रुपये मिलता था, इसे बढ़ाकर अधिकतम 90 हजार रुपये प्रति माह कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarakhand: प्रदेश में पहली बार श्रम बल सर्वे शुरू, रोजगार व बेरोजगारी आंकड़ों का होगा सटीक आकलन
यात्रा भत्ता बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश मंत्री (यात्रा भत्ता) नियमावली 1997 में संशोधन किया गया है, जिसे अब उत्तर प्रदेश मंत्री (यात्रा भत्ता) (संशोधन) नियमावली 2026 के रूप में लागू किया गया है।
इस संशोधन के तहत नियम चार में बदलाव करते हुए मंत्रियों के यात्रा भत्ते की अधिकतम सीमा बढ़ाई गई है। बता दें कि वर्ष 2024 में सरकार ने विधायकों के वेतन व भत्तों में बढ़ोतरी की थी।

कमेंट
कमेंट X