{"_id":"695fdc3d57e97452a20e9802","slug":"uttarakhand-government-nursing-college-in-dobh-will-be-named-after-ankita-bhandari-order-issue-2026-01-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: अंकिता भंडारी के नाम पर होगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ, सीएम के आदेश पर शासनादेश जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: अंकिता भंडारी के नाम पर होगा राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ, सीएम के आदेश पर शासनादेश जारी
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 08 Jan 2026 10:06 PM IST
विज्ञापन
सार
Uttarakhand News: चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम अब स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर होगा।
अंकिता भंडारी (फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
प्रदेश सरकार ने अंकिता भंडारी के नाम पर श्रीनगर गढ़वाल स्थित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नामकरण किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर बृहस्पतिवार को शासन ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ का नाम अब स्व. अंकिता भंडारी के नाम पर होगा। सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा डॉ. आर. राजेश कुमार ने नर्सिंग कॉलेज का नाम परिवर्तन के शासनादेश जारी किए।
Trending Videos
बीते बुधवार को अंकिता के पिता वीरेंद्र भंडारी व माता सोनी देवी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुलाकात कर अपनी भावनाओं से अवगत कराया था। इस दौरान अंकिता के पिता ने मुख्यमंत्री से पूरे प्रकरण की सीबीआई जांच कराने का आग्रह था। इसके साथ ही उन्होंने कुछ व्यक्तिगत बातों पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अंकिता हत्याकांड प्रकरण: हरिद्वार में एसआईटी ने उर्मिला सनावर से छह घंटे की पूछताछ, वकील ने कही ये बात
सीएम ने अंकिता की मां व पिता को भरोसा दिया था कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है। उनकी भावनाओं के अनुरूप सरकार सकारात्मक कार्रवाई करेगी। मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर शासन ने अगले दिन नर्सिंग कॉलेज का नामकरण स्व. अंकिता भंडारी के नाम रखने के आदेश जारी किए।