{"_id":"5e9d6e218ebc3e7741396940","slug":"uttarakhand-lockdown-latest-news-traffic-directorate-awareness-in-dehradun","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Lockdown : 'सावधानी हटी, आलू पूरी बटी' ट्रैफिक पुलिस निदेशालय ने जारी की वीडियो","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Lockdown : 'सावधानी हटी, आलू पूरी बटी' ट्रैफिक पुलिस निदेशालय ने जारी की वीडियो
राकेश शर्मा, अमर उजाला, देहरादून
Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal
Updated Mon, 20 Apr 2020 05:00 PM IST
सार
- 90 सेकंड की वीडियो में कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने की सलाह
विज्ञापन
केवल खुराना
- फोटो : File Photo
विज्ञापन
विस्तार
ट्रैफिक निदेशालय ने वीडियो जारी की है, जिसमें संदेश दिया गया है कि 'सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, आलू पूरी बटी'। आलू पूरी को तेहरवीं से जोड़कर लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन न करने की हिदायत दी गई है।
Trending Videos
कोरोना के संक्रमण से बचाने को देश भर के अनगिनत गीत के अलावा टिक टॉक तैयार किए गए हैं, लेकिन लॉकडाउन के उल्लंघन करने की घटनाओं में कमी नहीं आई है। ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना की देख रेख में कोरोना की जागरूकता को लेकर 90 सेकेंड की शार्ट फ़िल्म तैयार की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरोना वायरस जागरूकता को बनाई फ़िल्म में राजधानी के घंटाघर की तस्वीर को दर्शाया गया है। दिखाया गया है कि देहरादून के घंटाघर पर पुलिस कर्मियों द्वारा वीआईपी कार को रोका गया। कार चला रहा युवक पुलिस को रौब दिखा रहा था। युवक यह कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसकी मां का मामा विधायक है।
वह बकायदा अपने चाचा को फोन कर विधायक को फोन करने के लिए कहता है। इस पर पुलिस कर्मी कहता है कि कोरोना वायरस नहीं जानता कौन किसका रिश्तेदार है। इसके बाद पुलिस कर्मी कहता है कि सावधानी हटी, दुर्घटना घटी और आलू पूरी बटी। इस बात को सुनकर युवक अपनी गलती मानकर चुपचाप चला जाता है।
कोरोना से लोगों को सजग करने को बनाई वीडियो
ट्रैफिक निदेशक केवल खुराना बताते हैं कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक करने को 90 सेकंड का ये वीडियो बनाया गया है। इसके पीछे मंशा ये संदेश देने की है कि कोरोना वायरस किसी को नहीं पहचानता है। जिसने भी लापरवाही बरती उसकी जिंदगी पर भारी पड़ सकता है।