Uttarakhand Lockdown: कोटा में फंसे 411 छात्रों को एसडीआरएफ ने पहुंचाया घर, सभी 39 जवान क्वारंटीन
राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड (एसडीआरएफ) के बचाव दल ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के कारण कोटा में फंसे सैकड़ों छात्रों को सुरक्षित लाने के अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस संबंध में मंगलवार को देहरादून में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कांफेंस में बताया गया कि सेना नायक एसडीआरएफ तृप्ति भट्ट के निर्देशन में यह अभियान पूरा किया गया। जिसके तहत कुल 411 छात्र-छात्राओं को सकुशल उत्तराखंड लाया गया है। इस अभियान में 39 एसडीआरएफ जवानों का दल शामिल था। एक दल सब इंस्पेक्टर विपिन बिष्ट के साथ देहरादून से आगरा रवाना हुआ था। यात्रा के लिए परिवहन की दो बसों की मदद ली गई।
वहीं, 31 बच्चों और पांच परिजनों को लेकर हल्द्वानी से चली दो बसें रात आठ बजे पिथौरागढ़ पहुंचीं। ऐंचोली स्थित जांच केंद्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की जांच की। इसके बाद बच्चों को टीआरसी और चंडाक में बनाए क्वारंटीन केंद्रों में भेजा गया। अपने घर पहुंचने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। बच्चों में अभी परिजनों से नहीं मिलने का मलाल रहा। इस मौके पर डीएम डॉ. विजय कुमार जोगदंडे. एडीएम आरडी पालीवाल, सूचनाधिकारी गिरिजा शंकर जोशी, पुलिस जवान मौजूद रहे।
उत्तरप्रदेश परिवहन की 16 बसें लगी थी
मथुरा में कुमाऊं और गढ़वाल के छात्र छात्राओं को अलग-अलग बसों में बैठाया गया। इससे पहले उन्हें मास्क और सैनिटाइजर दिए गए। उत्तराखंड पहुंचे 411 छात्र छात्राओं में से 262 को हल्द्वानी और 149 को ऋषिकेश में लाया गया। जिन्हें देहरादून और हल्द्वानी में क्वारंटीन किया गया है। वापसी में छात्र छात्राओं को लाने के लिए उत्तरप्रदेश परिवहन की 16 बसें लगी थीं। छह गढ़वाल के लिए और 10 कुमाऊं के लिए।
बच्चों को लाने वाले एसडीआरएफ के जवान क्वारंटीन
कोटा से लाए गए प्रदेश के 411 छात्र छात्राओं को सुरक्षित उनके घरों तक लाने के बाद एसडीआरएफ के 39 जवानों को मंगलवार को देहरादून और हल्द्वानी में क्वारंटीन कर दिया गया है। एचडीआरपी सेनानायक तृप्ति भट्ट ने मंगलवार को पूरे ऑपरेशन की जानकारी मीडिया से साझा की । उन्होंने बताया कि 19 अप्रैल को सब इंस्पेक्टर विपिन बिष्ट की अगुवाई में 39 जवानों का दल आगरा रवाना किया गया था।
बस में बैठाने से पहले छात्र-छात्राओं को मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध कराया गया । बसों में उन्हें सोशल डिस्टेंस के अनूरूप बेठाया गया। 411 छात्र छात्राओं को सुरक्षित उनके घरों पर पहुंचा दिया गया है। इन सभी छात्र छात्र-छात्राओं को मेडिकल टीम के निर्देश पर क्वारंटीन किया गया है। सेनानायक भट्ट ने बताया कि अभियान में शामिल एसडीआरएफ के 39 जवानों को देहरादून के ग्राफिक एरा और हल्द्वानी में क्वारंटीन किया गया है। उन्होंने बताया कि यदि कोई और दूसरा टारगेट मिलता है तो नियमानुसार उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा।