सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Nazir of Dhanolti tehsil arrested red handed while taking bribe in name of mutation

Dehradun: धनोल्टी तहसील का नाजिर 15 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, दाखिल खारिज के नाम पर मांगी थी रकम

माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 13 May 2025 05:07 PM IST
विज्ञापन
सार

विजिलेंस ने नाजिर को 15 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगेहाथ पकड़ा। आरोपी ने पीड़ित से दाखिल खारिज कराने के नाम पर रकम की डिमांड की थी।

Uttarakhand Nazir of Dhanolti tehsil arrested red handed while taking bribe in name of mutation
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा - फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)
loader

विस्तार
Follow Us

टिहरी गढ़वाल की धनोल्टी तहसील के नाजिर विरेंद्र सिंह कैंतुरा को विजिलेंस ने 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी जमीन के दाखिल खारिज प्रक्रिया में सही रिपोर्ट लगाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था। विजिलेंस ने उसके घर और दफ्तर में भी तलाशी की। उसकी चल और अचल संपत्तियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपी को बुधवार को विशेष न्यायालय विजिलेंस में पेश किया जाएगा।

विज्ञापन
Trending Videos


निदेशक विजिलेंस डॉ. वी मुरुगेशन ने ट्रैप टीम को इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि टिहरी के एक व्यक्ति ने विजिलेंस सेक्टर देहरादून को एक लिखित शिकायत दी थी। बताया था कि उन्होंने तथ्यूड़ जौनपुर के गांव छनाड़ में 1500 वर्गमीटर जमीन खरीदी थी।
विज्ञापन
विज्ञापन


इसके दाखिल खारिज के लिए उन्होंने पत्रावली धनोल्टी तहसील में प्रस्तुत की थी। लेकिन, वहां का नाजिर विरेंद्र सिंह कैंतुरा बार-बार उनकी इस पत्रावली पर गलत रिपोर्ट लगा रहा था। इस पर जब उन्होंने विरेंद्र सिंह से बात की तो उसने कहा कि वह सही रिपोर्ट लगा देगा, लेकिन इसके लिए कुछ पैसे खर्च करने होंगे। इसके बाद ही उसने दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी करने की बात कही।

Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, एआई वीडियो मामले ने पकड़ा तूल

विरेंद्र सिंह ने व्यक्ति से 15 हजार रुपये रिश्वत की मांग की। इस आधार पर विजिलेंस ने एक ट्रैप टीम का गठन किया। विरेंद्र ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर मंगलवार को अपने कार्यालय में बुलाया था। दोपहर करीब डेढ़ बजे व्यक्ति जैसे ही विरेंद्र सिंह के कार्यालय में पहुंचा और उसे रिश्वत दी तो पीछे से पहुंची विजिलेंस की टीम ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। निदेशक डॉ. मुरुगेशन ने बताया कि आरोपी के घर और कार्यालय में विजिलेंस टीम ने तलाशी की है।

उससे तमाम संपत्तियों के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टाॅलरेंस की नीति के चलते लगातार विजिलेंस कार्रवाई कर रही है। पिछले दिनों कुमाऊं क्षेत्र में भी दो सरकारी अधिकारियों को डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed