{"_id":"6822dfb9a7a8c36f640447b5","slug":"graphic-era-group-chairman-dr-kamal-ghanshala-congratulated-dr-vk-saraswat-on-success-of-operation-sindoor-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता; ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन कमल घनशाला ने डॉ. वी.के. सारस्वत को दी बधाई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता; ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन कमल घनशाला ने डॉ. वी.के. सारस्वत को दी बधाई
माई सिटी रिपोर्टर, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Tue, 13 May 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन कमल घनशाला ने डॉ. वी.के. सारस्वत को बधाई दी।

ग्राफिक एरा ग्रुप के चेयरमैन कमल घनशाला ने डॉ. वी.के. सारस्वत को दी बधाई
- फोटो : माई सिटी रिपोर्टर

विस्तार
ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. कमल घनशाला ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय मिसाइलों के शानदार प्रदर्शन व सफलता पर नीति आयोग के सदस्य और ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. वी.के. सारस्वत को बधाई दी।
विज्ञापन
Trending Videos
डॉ. कमल घनशाला ने दिल्ली में नीति आयोग जाकर डॉ. सारस्वत से मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना की ताकत और तकनीक ने पूरी दुनिया को चौंका दिया है। ग्राफिक एरा परिवार को गर्व है कि डॉ. सारस्वत जैसे वैज्ञानिक हमारे विश्वविद्यालय से जुड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें...Uttarakhand: प्रधानमंत्री मोदी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला युवक गिरफ्तार, एआई वीडियो मामले ने पकड़ा तूल
डॉ. वी.के. सारस्वत ने डीआरडीओ प्रमुख रहते हुए कई ज़रूरी मिसाइलें जैसे आकाश, पृथ्वी और एमआरएसएएम सिस्टम्स तैयार करवाए, जो दुश्मन के ड्रोन, एयरक्राफ्ट और हथियारों को नष्ट करने में सक्षम हैं। डॉ. घनशाला ने कहा कि देश की सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है और हम सभी हमेशा उनके आभारी रहेंगे।
कमेंट
कमेंट X