{"_id":"68225ba75e76a12d9e0bbc61","slug":"nine-vehicles-seized-for-violating-rules-33-challaned-dehradun-news-c-5-1-drn1013-688059-2025-05-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: नियमों के उल्लंघन पर नौ वाहन सीज, 33 के चालान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: नियमों के उल्लंघन पर नौ वाहन सीज, 33 के चालान
विज्ञापन


शहर में पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर नौ वाहनों को सीज किया। वहीं, 33 लोगाें के चालान किए गए। कार्रवाई के दौरान 10650 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। इस दौरान संदिग्ध लोगाें से पूछताछ भी गई।
सोमवार को पुलिस ने मालरोड, लाइब्रेरी चौक, भगत सिंह चौक, लंढौर चौक, कुलड़ी सहित व्यस्ततम बाजार में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी गई। सत्यापन न कराने वाले बाहरी लोगाें पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो नाबालिग वाहन चलाते मिले। इस पर दो वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा विभिन्न धाराओं में सात वाहन सीज किए गए। न्यायालय के 10 चालान, एमवी एक्ट में 13 चालान कर 7900 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा पुलिस एक्ट के तहत 10 चालान कर 2750 रुपये जुर्माना वसूला गया। कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
सोमवार को पुलिस ने मालरोड, लाइब्रेरी चौक, भगत सिंह चौक, लंढौर चौक, कुलड़ी सहित व्यस्ततम बाजार में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की। साथ ही संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी गई। सत्यापन न कराने वाले बाहरी लोगाें पर 81 पुलिस एक्ट में कार्रवाई की गई। शहर कोतवाल संतोष कुंवर ने बताया कि मसूरी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि कार्रवाई के दौरान दो नाबालिग वाहन चलाते मिले। इस पर दो वाहनों को सीज किया गया। इसके अलावा विभिन्न धाराओं में सात वाहन सीज किए गए। न्यायालय के 10 चालान, एमवी एक्ट में 13 चालान कर 7900 रुपये जुर्माना वसूला गया। इसके अलावा पुलिस एक्ट के तहत 10 चालान कर 2750 रुपये जुर्माना वसूला गया। कहा कि अभियान लगातार जारी रहेगा।
कमेंट
कमेंट X