सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand News: 38 officers-employees transferred in Urban Development Department

Uttarakhand: शहरी विकास विभाग में 38 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले, 36 पर रोक बरकरार, पढ़ें पूरी लिस्ट

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Wed, 26 Oct 2022 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार

मंत्री अग्रवाल ने जर्मनी दौरे से ठीक पहले 18 सितंबर को विभिन्न निगम-निकायों के 74 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए थे। तबादले का आदेश जारी होने के कुछ ही देर बाद इन पर सीएम कार्यालय ने रोक लगा दी थी। मंगलवार को दोबारा तबादलों की सूची जारी हुई, जिसमें 74 के बजाय 38 नाम हैं।

Uttarakhand News: 38 officers-employees transferred in Urban Development Department
तबादले - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तराखंड के शहरी विकास विभाग में मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के तबादलों पर कैंची चल गई है। जर्मनी दौरे से पहले मंत्री अग्रवाल ने जो 74 तबादले किए थे, उनमें से 38 के मंगलवार को तबादले हो गए। बाकी 36 तबादलों पर अभी भी रोक जारी है। दरअसल, मंत्री अग्रवाल ने जर्मनी दौरे से ठीक पहले 18 सितंबर को विभिन्न निगम-निकायों के 74 अधिकारियों-कर्मचारियों के तबादले कर दिए थे। तबादले का आदेश जारी होने के कुछ ही देर बाद इन पर सीएम कार्यालय ने रोक लगा दी थी। मंगलवार को दोबारा तबादलों की सूची जारी हुई, जिसमें 74 के बजाय 38 नाम हैं। तबादला आदेश में स्पष्ट लिखा हुआ है कि बाकी तबादलों पर रोक जारी रहेगी। जिन 38 के तबादले हुए हैं, उनमें 22 ईओ व तीन सहायक नगर आयुक्त भी शामिल हैं।

loader
Trending Videos

Uttarakhand: दिवाली के 11वें दिन यहां मनता है रोशनी का त्योहार, जानें क्या है इगास और कैसे मनाते हैं उत्सव

विज्ञापन
विज्ञापन

किसका कहां हुआ तबादला

ईओ राहुल कुमार सिंह का टनकपुर से लालकुआं, अशोक कुमार वर्मा का नैनीताल से चंपावत, पूजा का लालकुआं से नैनीताल, जगदीश चंद्रा का रानीखेत से गदरपुर, प्रवीण सक्सेना का गदरपुर से रानीखेत, दीपक गोस्वामी का पिथौरागढ़ से रुद्रपुर, राजदेव जायसी का रुद्रपुर से पिथौरागढ़, आलोक उनियाल का काशीपुर से नैनीताल, विनोद लाल का टिहरी से काशीपुर, एमएल शाह का हरिद्वार से टिहरी, अमरजीत कौर का नरेंद्रनगर से हरिद्वार, प्रीतम सिंह नेगी का नंद्रप्रयाग से नरेंद्रनगर, वरिष्ठ सहायक जयदीप खत्री का टिहरी से नंदप्रयाग, सफाई निरीक्षक राजकुमार भारती का रामनगर से प्रभारी ईओ केलाखेड़ा, ईओ कुलदीप सिंह का केलाखेड़ा से कर एवं राजस्व निरीक्षक देहरादून, यशवीर सिंह राठी का महुआखेड़ागंज से डीडीहाट, शाहिद अली का जसपुर से महुआखेड़ागंज का अतिरिक्त प्रभार, उपेंद्र दत्त तिवारी का बाड़ाहाट से चंबा, शिव कुमार सिंह चौहान का चंबा से बाड़ाहाट, गौहर हयात का लक्सर से कलियर, सफाई निरीक्षक राजबीर चौहान का देहरादून से प्रभारी ईओ मसूरी, चंद्रशेखर शर्मा का चंपावत से लक्सर, ईओ भूपेंद्र जोशी का गरुड़ से टनकपुर, दीपेंद्र बमोला का नौगांव से देहरादून कर एवं राजस्व निरीक्षक, कुलदीप चौहान प्रधान लिपिक नौगांव को प्रभारी ईओ नौगांव, सफाई निरीक्षक जसवीर सिंह का कोटद्वार से मंगलौर, एई भरत सिंह रावत का निदेशालय से एई डोईवाला का अतिरिक्त प्रभार, एई रमेश बिष्ट का मसूरी से नगर निगम देहरादून, जेई जगदीश प्यारेलाल का रुड़की से हरिद्वार, जेई गुरदयाल सिंह को जेई रुड़की के साथ मंगलौर का भी प्रभार, अखिलेश खंडूड़ी कोटद्वार से जेई डोईवाला, धीरेंद्र सेमवाल को ऋषिकेश से हरिद्वार, ईश्वर सिंह रावत का गंगोलीहाट से कालाढूंगी, प्रतिभा कोहली का कालाढूंगी से शक्तिगढ़, राजेंद्र प्रसाद बेंजवाल का शक्तिगढ़ से गंगोलीहाट, मनीषा गोस्वामी काशीपुर से खटीमा तबादला किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed