Uttarakhand: 'सच में बादल फटते तो बड़ी होती तबाही, तेज बारिश के कारण हुई बर्बादी'; वैज्ञानिकों का बड़ा खुलासा
Uttarakhand News: उत्तराखंड में बीते दिनों आई आपदा का कारण बादल फटना माना जा रहा था। लेकिन मौसम वैज्ञानिकों ने खुलासा किया है कि बादल फटने की उनके पास कोई घटना रिकॉर्ड ही नहीं हुई।

विस्तार
राज्य में धराली, थराली समेत कई जगहों पर भीषण प्राकृतिक आपदा आई। इन आपदाओं के पीछे लोगों ने बादल फटना कहा है। पर वैज्ञानिक राज्य में बादल फटने की घटना नहीं मान रहे हैं। प्रदेश में तेज बरसात के साथ ही सामान्य से अधिक बारिश के चलते तबाही मची।

मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल कहते हैं कि अधिक बारिश और नुकसान के चलते उसे बादल फटना मान लिया जाता है। एक घंटे में 100 एमएम बरसात होती है, तो उसे बादल फटना माना जाता है। इस सीजन में ऐसी कोई भी घटना रिकार्ड नहीं हुई है। एक घंटे में एक एमएम से बीस एमएम तक तीव्र बरसात, 20 से 50 एमएम अति तीव्र और 50 से 100 एमएम तक अत्यंत तीव्र बारिश का दौर माना जाता है। इसमें तीव्र और अति तीव्र बरसात का अनुपात अधिक होती है। इसके अलावा अत्यंत तीव्र बारिश 01 घंटे में 100 एमएम बारिश होना माना जाता है बादल फटना भी रिपोर्ट हुई है।
अटरिया विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ माधवन नायर राजीवन के अनुसार भी बादल फटने की घटना रिपोर्ट नहीं हुई है, उनके अनुसार इसके लिए तय मानक है। इसके आधार पर ही बादल फटना माना जा सकता है। इसके लिए साक्ष्य होना चाहिए, जो नहीं है। अगर पहाड़ों में एक दिन में पांच एमएम भी बरसात होती है, तो भी वह बहुत नुकसान कर सकती है। पहाड़ों पर ढलान होती है, उसके साथ पानी, पत्थर, मलबा आता है, इससे बाढ़ का स्तर ऊंचा हो जाता है। ऐसे में राज्य में जब तेज बारिश से इतना नुकसान हुआ है, ऐसे में बादल फटने की घटना होती तो नुकसान और बड़ा हो सकता था। अब तक सरकारी विभागों ने मानसून में आई आपदा से 5700 करोड़ से अधिक के नुकसान का आकलन किया है।
Uttarakhand Weather: ऋषिकेश में भारी बारिश से ढालवाला कस्बा हुआ जलमग्न, कई वाहन फंसे, येलो अलर्ट जारी
85 लोगों की हो चुकी मौत
प्रदेश में एक अप्रैल से नौ सितंबर तक प्राकृतिक आपदा में 85 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 94 लोग लापता हैं। 3726 मकानों को आंशिक 195 को गंभीर नुकसान पहुंचा। आपदा की चपेट में आने में 274 मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गए।
22% अधिक हुई है बारिश
राज्य में सामान्य से अधिक बारिश हुई है। एक जून से नौ सितंबर तक 1299.3 एमएम बरसात हुई, जबकि सामान्य बारिश 1060.7 एमएम है। 22 प्रतिशत सामान्य से अधिक बारिश हुई है। अगर केवल एक सितंबर से नौ सितंबर तक की बात करें तो भी मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सामान्य से 67 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। ज्ञात हो कि हिमाचल, पश्चिम उत्तर प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर व लद्दाख, हरियाणा चंडीगढ़ दिल्ली से अधिक बारिश उत्तराखंड में होती है।
बारिश के पैटर्न में भी बदलाव
उच्च हिमालीय क्षेत्रों में बारिश के पैटर्न में बदलाव को देखने को मिला है। उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री और डोकरानी में वाडिया संस्थान अध्ययन कर रहा है। यहां पर उपकरण लगे हुए हैं। वाडिया संस्थान के निदेशक विनीत गहलोत कहते हैं कि हर्षिल में जिस दिन आपदा आयी थी, उस दिन वहां पर कुल 20 एमएम बरसात हुई जबकि डोकरानी ग्लेशियर है, वहां पर लगे उपकरणों में पांच गुना बारिश रिपोर्ट हुई।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.