{"_id":"68ac890b982fa231df03f40c","slug":"uttarakhand-news-now-the-operation-of-chinyalisaur-and-gauchar-airstrips-in-the-hands-of-air-force-2025-08-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: हवाई सेवाओं का विस्तार...अब वायु सेना के हाथ में चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों का संचालन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: हवाई सेवाओं का विस्तार...अब वायु सेना के हाथ में चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टियों का संचालन
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Mon, 25 Aug 2025 09:34 PM IST
सार
प्रदेश सरकार उड़ान योजना के तहत सीमांत जिलों में हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही समसामरिक जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा।
विज्ञापन
- फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विज्ञापन
विस्तार
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ और चमोली जिले की गौचर हवाई पट्टी का संचालन वायु सेना करेगी। इसके अलावा पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया करेगी। प्रदेश सरकार की ओर से 450 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तारीकरण होगा।
Trending Videos
प्रदेश सरकार उड़ान योजना के तहत सीमांत जिलों में हवाई सेवाओं का विस्तार कर रही है। इससे स्थानीय निवासियों के साथ ही समसामरिक जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा। राज्य सरकार ने चिन्यालीसौड़ और गौचर हवाई पट्टी का संचालन वायु सेना को सौंपने की सैद्धांतिक सहमति दे दी है। इसके साथ ही पिथौरागढ़ के नैनी सैनी एयरपोर्ट पर बढ़ते एयर ट्रैफिक को देखते हुए इसका संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के माध्यम से करने पर सैद्धांतिक सहमति हो गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
Uttarkashi: स्यानाचट्टी में झील बनने का खतरा बरकरार, गढ़गाड गदेरे से फिर से आने लगा है मलबा व बोल्डर
वहीं, प्रदेश सरकार व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बीच एमओयू किया जाएगा। 450 करोड़ की लागत से पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का विस्तार किया जा रहा है। इसके अलावा गुंजी से आदि कैलाश क्षेत्र में हवाई सेवा शुरू करने के लिए एक किमी. लंबी हवाई पट्टी बनाई जाएगी। इस हवाई पट्टी के निर्माण में भी वायु सेना तकनीकी सहयोग प्रदान करेगी।
प्रदेश के सीमांत जिलों में हवाई सेवाओं का विस्तार जरूरी है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही समसामरिक जरूरतों की भी पूर्ति संभव होगी। इसके लिए एयरफोर्स का भी सहयोग लिया जाएगा। पिथौरागढ़ एयरपोर्ट का शीघ्र विस्तार किया जाएगा।
-पुष्कर सिंह धामी, मुख्यमंत्री