Uttarakhand Samvad 2023: वीरेंद्र सहवाग ने मंच से गाया राजेश खन्ना की फिल्म का गाना, बोले- चला जाता हूं...
अमर उजाला संवाद 2023 कार्यक्रम में वीरेंद्र सहवाग पहुंचे। वीरेंद्र सहवाग ने संवाद में आए बच्चों को संदेश दिया। तो वहीं दूसरी तरफ मंच से राजेश खन्ना की एक फिल्म का गाना भी गाया।
विस्तार
क्योंकि मैंने पत्रकारिता नहीं की है, उतनी पढ़ाई नहीं की है। मेरी इंग्लिश इतनी अच्छी नहीं है। इसलिए मैं जो हिंदी में बोलता हूं वह वो उसे इंग्लिश में ट्रांसलेट कर दे। क्रिकेट छोड़ कर जब मैं ट्विटर पर आया तो देखा ही सभी लोग सिर्फ एक ही क्रिकेटर के जन्मदिन मनाते हैं, सचिन तेंदुलकर का। मैंने सोचा सभी का जन्मदिन मनना चाहिए। लेकिन जब ट्विटर पर लिखा शुरू किया तो लोगों को ये सब पसंद आया।
स्पोर्ट्स खेलने वाले बच्चों को दिया संदेश
वीरेंद्र सहवाग ने संवाद में आए बच्चों को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स में कोई शॉर्टकट नहीं है। जैसे आप स्कूल जाते हैं। वहां आप आठवीं के बाद सीधा कॉलेज नहीं जा सकते हैं, आपको नौंवी, दसवीं, 11वीं और 12वीं पास करनी ही होगी। स्पोर्ट्स भी ऐसा ही है, यहां भी कई साल लगते हैं। बहुत मेहनत करनी पड़ती है। बहुत प्रैक्टिस करनी पड़ती है प्रफेक्ट होने में। मेहनत आपके हाथ में है। स्किल इंप्रूव करना आपके हाथ में है। कोई न कोई हर किसी को देख रहा होता है। मैंने कई मौकों पर अच्छा परफॉर्मेंस किया और आगे बढ़ता चला गया।
वीरू पाजी ने मंच से गाया गाना
वरिष्ठ पत्रकार सुमित अवस्थी ने पूछा कि वीरू पाजी गाना गाते हैं पाकिस्तानी खिलाडियों के लिए, हम लोगों के लिए नहीं गा सकते हैं क्या। तभी संवाद के मंच से वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि जी बिलकुल... उन्होंने राजेश खन्ना की फिल्म मेरे जीवन साथी फिल्म से गाना गया है। चला जाता हूँ, किसी की धुन में धड़कते दिल के, तराने लिये मिलन की मस्ती, भरी आँखों में...