{"_id":"690cb837965e1a5e22014342","slug":"uttarakhand-silver-jubilee-celebration-cm-dhami-inaugurated-the-three-day-youth-festival-in-dehradun-2025-11-06","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: देहरादून में सीएम धामी ने किया तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ, स्टॉल भी देखे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: देहरादून में सीएम धामी ने किया तीन दिवसीय युवा महोत्सव का शुभारंभ, स्टॉल भी देखे
अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 06 Nov 2025 08:34 PM IST
सार
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। भारत को विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की ही रहने वाली है।
विज्ञापन
उत्तराखंड युवा महोत्सव
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
उत्तराखंड रजत जयंती के मौके पर आज देहरादून में तीन दिवसीय युवा महोत्सव शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्य ने युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर प्रदेश भर से आए युवाओं और सांस्कृतिक कलाकारों की सहभागिता ने पूरे परिसर को उत्साह और ऊर्जा से सराबोर कर दिया।
Trending Videos
उद्घाटन के पहले मुख्यमंत्री और मंत्री रेखा आर्या ने प्रदर्शनी में लगे सभी स्टॉल का निरीक्षण किया और विशेष रूप से तैयार किए गए ड्रोन कबड्डी एरिना का भी उद्घाटन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को सशक्त बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है। भारत को विश्व गुरु और आर्थिक महाशक्ति बनाने में सबसे बड़ी भूमिका युवाओं की ही रहने वाली है।
उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव: कर्नल सोफिया कुरैशी नौ नवंबर को आएंगी दून, आनंदीबेन पटेल भी पहुंचेंगी
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश की युवा शक्ति ही 2047 के विकसित भारत के सपने को साकार करने की सामर्थ्य रखती है। राज्य सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट, रोजगारपरक शिक्षा, खेल और अन्य रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रयास कर रही है।